पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में शादी समारोह में शराब परोसे जाने की सूचना पर बिहार पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो पुलिसकर्मी दुल्हन के कमरे की तलाशी लेते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसका वीडिया ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्हें तानाशाह बताया है. पढ़ें पूरी खबर...
- मंत्री मिथिलेश ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद AIFF से सुलझा विवाद, संतोष ट्रॉफी और नेशनल वुमन चैंपियनशिप खेलेगी झारखंड टीम
विवाद के बाद AIFF ने झारखंड को संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) और नेशनल वुमन चैंपियनशिप (National Womens Championship) में टीम भेजने के लिए मना कर दिया था. लेकिन अब इस विवाद को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिया गया है.
- नर्सों की कमी झेल रहा RIMS, भर्ती मरीज हो रहे परेशान
रांची स्थित रिम्स नर्सों की कमी से जूझ रहा है. इससे जेनेरल वार्ड से लेकर आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
- Corona Update: पिछले 24 घंटे में 7,579 नए मामले, 236 मौतें दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण की कुल संख्या अब 3,45,26,480 हो गई हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 1,13,584 हो गई हैं जो 536 दिनों में सबसे कम दर्ज किया गया है. यह आंकड़ा कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम है.
- बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू, तैयार की जाएगी झारखंड सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा
झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कर रहे हैं, जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.