झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, JSCA स्टेडियम की व्यवस्था पर भड़के मंत्री जगरनाथ महतो और हफीजुल, पूछा - क्या मंत्री का यही प्रोटोकॉल है? देखें वीडियो, प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, सचमुच नीयत साफ है तो गृह राज्यमंत्री को करें बर्खास्त,नक्सलियों से लोहा लेने वाले CRPF जवानों ने सीखे साइबर अपराधियों से लड़ने के गुर, RBI ने दिया प्रशिक्षण...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 20, 2021, 1:01 PM IST

  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड नंबर वन बन गया है. इस उपलब्धि के लिए शहरी विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार को दिल्ली में ट्रॉफी देकर झारखंड को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है.

  • JSCA स्टेडियम की व्यवस्था पर भड़के मंत्री जगरनाथ महतो और हफीजुल, पूछा - क्या मंत्री का यही प्रोटोकॉल है? देखें वीडियो

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के दौरान JSCA स्टेडियम की व्यवस्था पर भड़के मंत्री हफीजुल हसन और जगरनाथ महतो का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों अधिकारी बीसीआई अधिकारी को प्रोटोकॉल के पालन की नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं.

  • प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, सचमुच नीयत साफ है तो गृह राज्यमंत्री को करें बर्खास्त

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र.प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की.

  • नक्सलियों से लोहा लेने वाले CRPF जवानों ने सीखे साइबर अपराधियों से लड़ने के गुर, RBI ने दिया प्रशिक्षण

हजारीबाग में सीआरपीएफ पदाधिकारियों और जवानों ने साइबर अपराधियों से लड़ने के गुर सीखें. RBI के बैंकिंग विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल ने जानकारी दी.

  • Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, भारत बंद सफल बनाने की कोशिश

नक्सलियों ने लातेहार (Latehar) में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta)के बीच रेलवे पटरी को विस्फोट कर उड़ाया. नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद (Bharat band) की घोषणा की है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद माओवादी बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में उन्होंने भारत बंद (Bharat Band) का एलान किया है.

  • Bharat Band: झारखंड में नक्सलियों का तांडव, लातेहार के बाद चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक

भारत बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों का तांडव देखने को मिल रहा है. नक्सलियों ने लातेहार के बाद चाईबासा में भी रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है.

  • प्रकाश पर्व 2021ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ पहुंचे गुरुद्वारा, राज्य की खुशहाली के लिए टेका मत्था

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) गुरु नानक की जयंती( birth anniversary of Guru Nanak) पर गुरुद्वारा पहुंचे. मेन रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और प्रार्थना की.

  • नक्सलियों के रेलवे ट्रैक उड़ाने के बाद कई ट्रेन रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट

नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए लातेहार में रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया है. इसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है. इसके अलावा कई ट्रन को रद्द भी किया गया है.

  • Bharat Band: माओवादियों के भारत बंद को लेकर गिरिडीह में हाई अलर्ट, सीमा पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी

भाकपा माओवादियों के भारत बंद को लेकर गिरिडीह में हाई अलर्ट है. बंद को लेकर सुरक्षा बल सतर्क हैं. गिरिडीह जिले की सीमा सील कर लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

  • अनोखी पहलः मेहंदी और हल्दी की रस्म में रक्तदान, कोरोना काल में पिता की ब्लड के अभाव में हो गई थी मौत

रांची के बरियातू स्थित वसुंधरा गार्डन निवासी भारती दुबे ने अनोखी पहल की है. उन्होंने अपनी बेटी की शादी से एक दिन पहले मेहंदी और हल्दी की रस्म के दौरान रक्तदान शिविर लगवाया, जिसमें 15 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.errorism) थोपने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details