झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TOP10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच: शाम 7:00 बजे से होगी टक्कर, माही को मिस कर रहे दर्शक, कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना, चतरा में 7 नक्सली समेत 14 गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद, Contractor Kidnapping: ठेकेदार अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, बाइक से भारत भ्रमण पर निकले दुमका के राघव शर्मा, एकता और भाईचारा का देंगे संदेश... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 19, 2021, 5:01 PM IST

  • भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच: शाम 7:00 बजे से होगी टक्कर, माही को मिस कर रहे दर्शक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मैच कुछ ही देर बाद अंतरराष्ट्रीय झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (JSCA) में खेला जाएगा. भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज 2021 के दूसरे मैच को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इधर दर्शक माही को JSCA Stadium में मिस कर रहे हैं. पूरा स्टेडियम माही-माही, इंडिया जीतेगा के नारों से गूंज रहा है.

  • तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ? पढ़ें रिपोर्ट

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून (Three Agriculture Laws) वापस लेने का ऐलान किया है. इन कानूनों का काफी लंबे समय से विरोध हो रहा था. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस कानून के खिलाफ थी. इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर झारखंड के नेताओं (Leaders of Jharkhand) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

  • कृषि कानून वापस करने की घोषणा पर सीएम हेमंत की तीखी प्रतिक्रिया, मंत्री आलमगीर ने भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दलों के नेताओं के बयानों की बाढ़ सी आ गई है. इसी कड़ी में झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेताओं ने क्या कहा है, ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • तीनों कृषि कानून वापस होने का बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत, झारखंड में कानून व्यवस्था को बताया फेल

पाकुड़ में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को दो साल पूरे होने वाले हैं लेकिन फिर भी उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने सूबे के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. पीएम मोदी के तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया.

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हो रहे मैच को लेकर किसके मन में है कसक! पढ़ें रिपोर्ट

रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड का टी-20 मैच खेला जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ पूरे झारखंड में इसको लेकर उत्साह है. लेकिन इसको लेकर किसी के मन में कसक है, ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए कौन हैं वो और किस बात को लेकर खटास है?

  • चतरा में 7 नक्सली समेत 14 गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

चतरा में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है. वहीं सदर थाना पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

  • Contractor Kidnapping: ठेकेदार अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पिछले दिनों चाईबासा में एक ठेकेदार को घर से उठाकर मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. ठेकेदार अपहरण (Contractor Kidnapping) मामले में पुलिस ने छह लोगों को को गिरफ्तार कर जेल भे दिया है.

  • जमशेदपुर में टाटा के खिलाफ सड़क पर सत्ताधारी दल, विपक्ष ने जताई चिंता, कहा- निवेश पर पड़ेगा बुरा असर

जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी सत्ताधारी दलों के निशाने पर है. कांग्रेस और जेएमएम जहां टाटा कमिन्स और टाटा मोटर्स के मुख्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट करने का विरोध कर रही है. वहीं बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन को राज्य के लिए नुकसानदेह बताते हुए कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की नसीहत दी है.

  • मजदूरों और मालवाहक चालकों ने किया हंगामा, पंडरा कृषि बाजार को सुबह 6 से रात 10 बजे तक खोलने की मांग

कोरोना को लेकर पंडरा कृषि बाजार का संचालन सुबह 8:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही करने का आदेश है. जिसके कारण मजदूरों और मालवाहक चालकों को काम नहीं मिल पा रहा है. काम नहीं मिलने के कारण इनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. शुक्रवार को मजदूरों और चालकों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि पंडरा बाजार को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खोला जाए.

  • बाइक से भारत भ्रमण पर निकले दुमका के राघव शर्मा, एकता और भाईचारा का देंगे संदेश

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर दुमका के राघव शर्मा बाइक से पूरे देश की यात्रा पर निकले हैं. सांसद सुनील सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर उनको रवाना किया और यात्रा के लिए शुभकामना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details