झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप न्यूज

बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की गला रेतकर हत्या, एनएच-98 के पास मिला शव, 29वें दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे शाह, तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना, जवाहरलाल नेहरू की 132वीं जयंती: पीएम मोदी, सोनिया ने दी श्रद्धांजलि, Jharkhand Corona Updates: झारखंड में शनिवार को मिले 15 नए संक्रमित मरीज, डरा रहा है रांची का आकंड़ा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें

top-ten-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 14, 2021, 10:59 AM IST

  • बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की गला रेतकर हत्या, एनएच-98 के पास मिला शव

पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • 29वें दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे शाह, तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना

आंध्र प्रदेश में 29वें दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले शनिवार की रात को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तिरुमाला में श्रीवेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • जवाहरलाल नेहरू की 132वीं जयंती: पीएम मोदी, सोनिया ने दी श्रद्धांजलि

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आज 132वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चाचा नेहरू को याद किया. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शांतिवन में जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजिल अर्पित की.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में शनिवार को मिले 15 नए संक्रमित मरीज, डरा रहा है रांची का आकंड़ा

झारखंड में शनिवार को कोरोना के 15 नए मामले मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 141 पर पहुंच गई है. रांची में सबसे ज्यादा 93 एक्टिव केस होने की वजह से स्वास्थ्य महकमा चिंतित है.

  • केंद्रीय मंत्री से एचईसी को कोयला मंत्रालय में मर्ज करने की मांग, सांसद संजय सेठ ने सौंपा ज्ञान

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी(Union Minister of Coal and Mines Prahlad Joshi) झारखंड दौरे पर हैं. रांची के सांसद संजय सेठ और पुरलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की और एचईसी को मर्ज करने की अपील की.

पीएम ने मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी फंडिंग में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मुद्दों पर एक बैठक की अध्यक्षता की. यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकारी सूत्र ने कहा ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी पर बढ़ा-चढ़ाकर वादे करने, गैर-पारदर्शी विज्ञापनों से युवाओं को गुमराह करने की कोशिश बंद होनी चाहिए.

  • महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सलियों की मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • Naxal Operation: बड़े माओवादी अब पुलिस के निशाने पर, चलेगा टारगेट बेस्ड अभियान

एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) नक्सलियों के खिलाफ फ्रंटफुट पर है. राज्य में पहली बार एक करोड़ का इनामी नक्सली पुलिस की पकड़ में आया है. झारखंड पुलिस अपनी इस कामयाबी को और बड़ा करने के लिए टारगेट बेस्ट अभियान (Naxal Operation) चलाएगी. जिसमें बड़े नक्सल कमांडरों को टारगेट किया जाएगा.

  • खराब मौसम के कारण डायवर्ट किए गए 12 विमान, रांची के बजाय कोलकाता में लैंडिंग से परेशान दिखे यात्री

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में हो रहे लगातार बारिश से विमानों के परिचालन पर असर पड़ा है. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण 12 विमानों को डायवर्ट कर कोलकाता में लैंड कराया गया है. रांची के बजाय कोलकाता में विमान के उतरने पर यात्रियों को काफी परेशान दिखे.

  • Para Teachers Manual: पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन, 29 दिसंबर को होगी नियमावली की घोषणा

15 नवंबर से पारा शिक्षकों (Para Teachers) का होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया है. पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने 29 दिसंबर को पारा शिक्षक नियमावली (Para Teachers Manual) की घोषणा होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details