झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - बाल संप्रेक्षण गृह में रेड

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...बाल संप्रेक्षण गृह में रेडः मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद, वर्चस्व की लड़ाई में जेजेएमपी के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस, बड़कागांव विधायक ने सिर पर उठाई टोकरी, फिर सुर्खियों में अंबा प्रसाद, चतरा में 2 नक्सली गिरफ्तार, कई सामान बरामद, FUEL PRICE UPDATES: झारखंड के गढ़वा में 105 के पार पेट्रोल-डीजल के दाम, रांची में भी राहत नहीं. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 31, 2021, 4:59 PM IST

  • बाल संप्रेक्षण गृह में रेडः मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद

रांची के बाल संप्रेक्षण गृह में छापा मारा गया. इस कार्रवाई में मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया.

  • वर्चस्व की लड़ाई में जेजेएमपी के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गुमला के घाघरा में जेजेएमपी के शीर्ष कमांडर शुकर उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

  • बड़कागांव विधायक ने सिर पर उठाई टोकरी, फिर सुर्खियों में अंबा प्रसाद

हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा सीट से विधायक अंबा प्रसाद (Barkagaon MLA Amba prasad) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंचकर खबरों की जीनत बने बड़कागांव विधायक को अधिक समय नहीं हुआ है कि अब सिर पर टोकरी लेकर किसान बाजार पहुंची.

  • चतरा में 2 नक्सली गिरफ्तार, कई सामान बरामद

चतरा में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 13 वॉकी-टॉकी सेट, दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है.

  • रांची के एलईडी गोदाम में आधी रात लगी भीषण आग, लाखों का स्टॉक जला

रांची के पुंदाग इलाके में एलईडी गोदाम में शनिवार को आधी रात भीषण आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. सुबह भी गोदाम से धुआं निकलता रहा.

  • देश भर में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश में आज भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर झारखंड के कई मंत्रियों और नेताओं ने ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है.

  • FUEL PRICE UPDATES: झारखंड के गढ़वा में 105 के पार पेट्रोल-डीजल के दाम, रांची में भी राहत नहीं

झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. शनिवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. लगातार बढ़ती कीमतों से आम लोग परेशान हैं.

  • छठ पूजा और काली पूजा के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए शासन ने आयोजन को लेकर क्या प्रतिबंध लगाए

झारखंड में छठ पूजा और काली पूजा ( Kali Puja in Jharkhand) को लेकर भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए शासन ने त्योहार मनाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन में कोरोना महामारी के साये में आयोजित होने वाली पूजा को लेकर सार्वजनिक आयोजन पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.

  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि: कांग्रेस के नेताओं ने किया रक्तदान

रांची में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. पार्टी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के खून का एक-एक कतरा लोगों के काम आएगा. साथ ही पार्टी ने पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • उत्तराखंड: देहरादून के विकासनगर में खाई में गिरी बस, अबतक 11 की मौत

देहरादून के विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड पर एक बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details