झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 29 अक्टूबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...झारखंड अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं, आइये स्वदेशी को बढ़ावा दें...गाय के गोबर से बन रही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, लोगों के बीच बढ़ी डिमांड, CPIM का तीन दिवसीय 7वां झारखंड राज्य सम्मेलन शुरू, बृंदा करात ने कहा- RSS मतलब राष्ट्रीय सर्वनाश समिति, ग्राहक सेवा केंद्र लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, बांधकर डंडे से की पिटाई, दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 29, 2021, 8:59 PM IST

  • झारखंड अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं

प्रोजेक्ट भवन में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में राज्य सरकार ने शादी विवाह में पांच सौ लोग शामिल होंगे. रविवार की बंदी से राहत देते हुए राज्य सरकार ने समय की बाध्यता खत्म कर दी गई है. छठ को लेकर सरकार ने तालाब एवं छट घाटों पर भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा. आपदा प्रबंधन की बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है.

  • आइये स्वदेशी को बढ़ावा दें...गाय के गोबर से बन रही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, लोगों के बीच बढ़ी डिमांड

जमशेदपुर की सीमा इन दिनों स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को जागरुक कर रही हैं. सीमा महिलाओं का समूह बनाकर गाय के गोबर से लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति बना रही हैं और लोगों से इसे खरीदने की अपील कर रही हैं. सीमा की इस पहल से स्वदेशी को तो बढ़ावा मिल ही रहा है, यह महिलाओं के रोजगार का भी साधन बन रहा है.

  • CPIM का तीन दिवसीय 7वां झारखंड राज्य सम्मेलन शुरू, बृंदा करात ने कहा- RSS मतलब राष्ट्रीय सर्वनाश समिति

दुमका में सीपीआईएम का तीन दिवसीय सातवां झारखंड राज्य सम्मेलन शुरू हो गया. इस दौरान वाम नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बृंदा करात ने कहा कि आरएसएस मतलब राष्ट्रीय सर्वनाश समिति.

  • ग्राहक सेवा केंद्र लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, बांधकर डंडे से की पिटाई

पलामू में एक ग्राहक सेवा केंद्र को लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने अपराधियों के पास हथियार और लूट के रुपए बरामद कर लिए हैं.

  • दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप

दुर्गा सोरेन की पत्नी और जामा से विधायक सीता सोरेन ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार ट्वीट किए हैं. इस ट्वीट के बाद झामुमो में हड़कंप मच गया है. इस ट्वीट ने ये भी साफ कर दिया है कि झामुमो में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

  • 11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा बना चैंपियन, दूसरे नंबर पर रहा झारखंड

11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया. झारखंड को 2-3 से मात देकर हरियाणा चैंपियन बना गया.

  • World Stroke Day: अब रिम्स में होगा ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों का इलाज, जानें इस बीमारी से बचने के उपाय

पूरे दुनिया में 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World Stroke Day) मनाया जाता है. ब्रेन हेमरेज या स्ट्रोक का शिकार लोगों को पहले निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता था. जिसमें काफी पैसे खर्च होते थे. लेकिन अब रिम्स में भी थ्रोंबोलाइसिस उपचार की सुविधा शुरू हो गई है.

  • गुमला में पिकअप वैन ने ऑटो में मारी टक्कर, 3 की मौके पर मौत

गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र में टांगर टोली के पास तेज रफ्तार पिकअप ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हुई है.

  • धनबाद जज मौत मामला: CBI को फिर फटकार, प्रगति रिपोर्ट पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- 302 से 304 की तरफ जा रहा है मामला

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले में आज हाई कोर्ट में सीबीआई की ओर से प्रगति रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट से नाराज हाई कोर्ट ने सीबीआई पर कड़ी टिप्पणी की है.

  • 4th झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, पहले दिन 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग

रांची में चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो गई. तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 31 अक्टूबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details