झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड समाचार

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... BREAKING: दुमका में झुंड से बिछड़े हाथी ने ली एक व्यक्ति की जान, बीजेपी नेता पर अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल, रांची हर्ष फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया लाइसेंसी हथियार, एक बार फिर बढ़ाई गई ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन की तिथि, 20 नवंबर तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन, अजब गजबः अनोखी प्रतिभा का धनी है नन्हा किशू, बंद आंखों से देख लेता है दुनिया... ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 26, 2021, 5:01 PM IST

  • BREAKING: दुमका में झुंड से बिछड़े हाथी ने ली एक व्यक्ति की जान

जिले के जामा प्रखंड में हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी पहुंच गया. हाथी घूमते हुए महारो गांव में चला गया. जहां लोगों ने उसे भगाने का प्रयास किया. इसी अफरा-तफरी में विदेश मंडल नामक एक व्यक्ति को हाथी ने सूंड़ में उठाकर पटक दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

  • बीजेपी नेता पर अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल

पश्चिमी सिंहभूम के बीजेपी नेता पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने बीजेपी नेता से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

  • झारखंड में 200 से 800 रुपए में बेची जाती है हेरोइन, बिहार के सासाराम से जुड़ा ड्रग नेटवर्क

पलामू पुलिस ने एक महिला और दो अन्य ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. जांच के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद उसे MMCH डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भेज दिया है. कहा जा रहा है कि यह ड्रग नेटवर्क गढ़वा और बिहार के सासाराम तक फैला है. झारखंड में हेरोइन की पुड़िया 200 से 800 रुपए तक में बेची जाती है.

  • रांची हर्ष फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया लाइसेंसी हथियार

रांची हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक और शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

  • धनतेरस और दीपावली में लूट की थी योजना, पुलिस ने दो आरोपियों को हथियार के साथ किया आरेस्ट

गढ़वा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने आए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लोडेड हथियार भी बरामद किया गया है.

  • बिछाते ही पाइपलाइन में हुआ छेद, नगर निगम ने कहा- असामाजिक तत्वों का हाथ, उठी जांच की मांग

गिरिडीह शहर के पाइपलाइन में छेद हो गया है. इससे हजारों लीटर पानी बह गया. अब नगर निगम इसके पीछे असामाजिक तत्वों की करतूत को कारण बता रहा है. जबकि भाकपा माले इंजीनियरिंग से लेकर ठेकेदार को दोषी बता रही है.

  • एक बार फिर बढ़ाई गई ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन की तिथि, 20 नवंबर तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

झारखंड सरकार ने B.Ed, पीजी और यूजी के छात्रों को राहत दी है. अब अभ्यर्थी 20 नवंबर तक ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.

  • करे कोई भरे कोई और, आपूर्ति विभाग की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिला सितंबर महीने का अनाज

केंद्र और राज्य सरकार की सोच है कि कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं रहे. इसे लेकर सरकार के द्वारा गरीबों को अनाज की व्यवस्था कराई जाती है, लेकिन बाबूओं और विभाग के अधिकारी की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. इस बार आपूर्ति विभाग की लापरवाही का खामियाजा गिरिडीह की जनता को भुगतना पड़ा है.

  • अजब गजबः अनोखी प्रतिभा का धनी है नन्हा किशू, बंद आंखों से देख लेता है दुनिया

राजधानी रांची के रहने वाले किशू कुमार की आयु महज 14 साल है लेकिन इनकी अनोखी प्रतिभा देखकर लोग दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं. किशू कुमार आंख पर पट्टी बांधकर पढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं वे बंद आंखों से रुपए भी पहचान लेते हैं.

  • कबाड़ को बनाया रोजगार का जुगाड़! एमबीए की पढ़ाई कर कचरा बेच रहे हैं शुभम

जुगाड़, भारत में ये बहुत चर्चित है. इसके जरिए सीमित संसाधन में काफी कुछ किया जा सकता है. एमबीए पढ़कर शुभम ने कबाड़ को रोजगार का साधन बनाकर कुछ ऐसा ही किया है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए कबाड़ से उनके जुगाड़ की पूरी कहानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details