झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 25 अक्टूबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...'आखिर गडकरी को विकास के इतने आइडिया कहां से आते हैं', देखिए उन्होंने क्या दिया जवाब ?, झारखंड में आम लोगों को कॉम्बेट ड्रेस से करना होगा तौबा, नक्सली अभियान में आती है दिक्कत, साहिबगंज को सौगातः सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और परिसंपत्ति का किया वितरण, 30 फीट गड्ढे में जाकर सफेद मिट्टी खोद रही थी 2 महिला, ऊपर से गिरा चट्टान, दबकर हुई मौत, चिंता की कोई बात नहींः रांची रेलवे स्टेशन पर मिले 67 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव- सिविल सर्जन...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 25, 2021, 6:59 PM IST

  • 'आखिर गडकरी को विकास के इतने आइडिया कहां से आते हैं', देखिए उन्होंने क्या दिया जवाब ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपनी अत्याधुनिक कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. परिवहन विभाग में उनके कार्यकाल में कई उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं. हाल ही में वाहन स्क्रैपिंग नीति (Vehicle Scrappage Policy) को लेकर भी गडकरी सुर्खियों में रहे हैं. इसके अलावा वाहनों में उपयोग किए जाने वाली तकनीक को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में प्रयास को लेकर भी गडकरी सक्रिय हैं. ईटीवी भारत संवाददाता धनंजय टिपले ने गडकरी से विशेष बातचीत में सरकार की नीतियों पर बात की है. पढ़ें पूरा इंटरव्यू.

  • झारखंड में आम लोगों को कॉम्बेट ड्रेस से करना होगा तौबा, नक्सली अभियान में आती है दिक्कत

झारखंड में आम लोग अब कॉम्बेट ड्रेस नहीं पहन सकते हैं. आम लोगों के कॉम्बेट ड्रेस पहनने से नक्सल अभियान में परेशानी होती है. झारखंड पुलिस ने इस बाबत सभी एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है.

  • साहिबगंज को सौगातः सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और परिसंपत्ति का किया वितरण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को कई योजनाओं की सौगात दी है. साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और परिसंपत्ति का वितरण किया.

  • 30 फीट गड्ढे में जाकर सफेद मिट्टी खोद रही थी 2 महिला, ऊपर से गिरा चट्टान, दबकर हुई मौत

रांची के ईटकी थाना क्षेत्र के भंडारा गांव स्थित पोतनी गाड्ढा में मिट्टी गिरने से दो महिला की मौत हो गई. दोनों महिला पोतनी गाड्ढे में लगभग 30 फिट निच्चे उतरकर दिवाल लिपने के लिए सफेद मिट्टी खोद कर रही थी. इस दौरान अचानक ऊपर से गड्ढे में मिट्टी का चट्टान गिर गया.

  • चिंता की कोई बात नहींः रांची रेलवे स्टेशन पर मिले 67 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव- सिविल सर्जन

राजधानी समेत पूरे झारखंड के लिए एक राहत भरी खबर है. पिछले दिनों रांची रेलवे स्टेशन पर 67 मरीजों के संक्रमित होने की सूचना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप था. लेकिन सभी का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है.

  • घाटशिला के तांबे से दमकेगा अयोध्या का श्रीराम मंदिर, L&T के अधिकारियों ने सैंपल जांच के लिए भेजा!

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला क्षेत्र के तांबे का अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में प्रयोग होगा. इसके लिए श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों ने घाटशिला का दौरा किया और मांउ भंडार में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्लांट से कटिंग सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा.

  • कण-कण में राम! संतोष ने प्रभु श्रीराम की बांस से बनी प्रतिमा में फूंकी जान

कहते हैं हुनर उम्र का मोहताज नहीं होता. एक हुनरमंद छात्र ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. गिरिडीह का संतोष बांस से कलाकृतियां बनाता है. संतोष के हाथ से बनी बांस की प्रभु श्रीराम की प्रतिमा ऐसी कि मानो अभी बोल उठेंगी.

  • कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

झारखंड में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जिला कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की. जिसमें पदाधिकारियों को कोरोना के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

  • 26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे कोरोना टेस्ट करने वाले कर्मचारी, वेतन नहीं मिलने से नाराज

झारखंड में विभिन्न स्थानों पर कोरोना टेस्ट कर रहे कर्मचारियों ने 26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस घोषणा ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है.

  • गढ़वा से ठेकेदार का अपहरण, पैसा वसूलने रांची ले जा रहे छह किडनैपर गिरफ्तार

गढ़वा के चिनिया रोड से ठेकेदार का अपहरण कर रांची ले जा रहे किडनैपर्स को पुलिस ने पलामू से गिरफ्तार कर लिया. इनमें चार अपहरणकर्ता रांची के, एक रामगढ़ और एक बोकारो का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details