झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...रांची में कोरोना विस्फोट: एक साथ मिले 55 संक्रमित मरीज, रांची एयरपोर्ट पर टाइम से नहीं मिली कैब तो महिला ने किया हंगामा, टर्मिनल का तोड़ा शीशा, आत्मनिर्भर भारत के लाभार्थियों से पीएम मोदी बोले- गोवा मतलब विकास का नया मॉडल, करीब 2 महीने बाद रिम्स आएगा कोरोना का एक मरीज, कोविड वार्ड में तैयारी पूरी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आरोप, केन्द्र के पैसे का खर्च करने में राज्य सरकार है संवेदनहीन...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 23, 2021, 4:59 PM IST

  • रांची में कोरोना विस्फोट: एक साथ मिले 55 संक्रमित मरीज

एक बार फिर रांची में कोरोना का रफ्तार देखा जा रहा है. शनिवार को हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी पैसेंजर तपस्विनी एक्सप्रेस, राउरकेला एक्सप्रेस से रांची आए थे.

  • रांची एयरपोर्ट पर टाइम से नहीं मिली कैब तो महिला ने किया हंगामा, टर्मिनल का तोड़ा शीशा

रांची एयरपोर्ट पर एक महिला ने उस वक्त हंगामा किया जब उसे कैब नहीं मिला. महिला के हंगामा करते ही सीआईएसएफ और जिला पुलिस की टीम पहुंची और आक्रोशित एक महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

  • आत्मनिर्भर भारत के लाभार्थियों से पीएम मोदी बोले- गोवा मतलब विकास का नया मॉडल

उन्होंने कहा कि लंबे समय तक गोवा में राजनीतिक स्वार्थ और राजनीतिक अस्थिरता ने राज्य को हानि पहुंचाई. बीते कुछ वर्षों में इस अस्थिरता को गोवा की समझदार जनता ने स्थिरता में बदला है.गोवा विकास का नया मॉडल, ‘डबल इंजन’ सरकार की निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता: मोदी

  • करीब 2 महीने बाद रिम्स आएगा कोरोना का एक मरीज, कोविड वार्ड में तैयारी पूरी

झारखंड में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा है. लेकिन संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. शनिवार शाम को लगभग दो महीने बाद कोरोना का एक मरीज रिम्स में भर्ती कराया जाएगा.

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आरोप, केन्द्र के पैसे का खर्च करने में राज्य सरकार है संवेदनहीन

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासियों के हित में काम नहीं हो रहा है, केंद्र से जो फंड मिल रहा है राज्य सरकार उसे खर्च नहीं कर रही है.

  • जम्मू-कश्मीर दौरे पर शाह, श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

  • भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, जनजातीय समुदाय को मिलेगा योजनाओं का लाभ- केंद्रीय मंत्री

झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसकी शुरुआत की. इस बैठक में देशभर के जनजातीय समुदाय के नेताओं के अलावा प्रदेश के कई आला नेता हिस्सा ले रहे हैं.

  • ट्विटर ट्रेंड में आया 'नमाज', अभिनेत्री बोली- 'हिंदू होने के नाते शर्मसार हूं'

शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A की एक निजी संपत्ति पर जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग शांतिपूर्वक नमाज अदा कर रहे थे, तभी एक उग्र भीड़, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे. नमाज स्थल पर पहुंच गए और नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे.

  • गढवा: कबाड़ की दुकान में लगी आग, 25 लाख का नुकसान

गढ़वा की सबसे बड़ी कबाड़ दुकान, महावीर कबाड़ी की दुकान में शनिवार को आग लग गई. दुकानदार का दावा है कि इस घटना में उसे 25 लाख का नुकसान हुआ है.

  • पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

पाकुड़ में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विस्फोटकों की खेप पकड़ी है. नसीपुर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details