- भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू
रांचीः भाजपा एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसकी शुरुआत कराई. रांची के डिबडीह में हो रही बैठक में देशभर के जनजातीय समाज के नेताओं के अलावा पूर्व सीएम रघुवर दास,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश,पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सहित केन्द्र सरकार के कई मंत्री उपस्थित हैं.
- सीएम हेमंत सोरेन रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए बनवाएंगे बंगला, भाजपा बोली-क्या मजाक है
हेमंत कैबिनेट की बैठक में 11 मंत्रियों के लिए रांची स्मार्ट सिटी में आलीशान बंगला बनवाने का प्रस्ताव विपक्षी दल भाजपा को रास नहीं आया. भाजपा ने हेमंत सोरेन के फैसली की आलोचना की है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, यह क्या मजाक है. शाहदेव ने इस पैसे को जनता की भलाई के काम पर खर्च करने की सलाह दी है.
- महागठबंधन में रार! सीएम हेमंत सोरेन से वामदल नाराज, विस्थापन के मुद्दे पर सरकार को घेरा
झारखंड में सरकार में शामिल सहयोगी दलों के बीच कलह सामने आने लगी है. विस्थापन, पलायन और नियोजन के मुद्दे को लेकर वाम दल सरकार के रूख से संतुष्ट नहीं है. इसका इजहार वो करने लगे हैं. वामदल नेता अजय कुमार सिंह ने इसको लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा है.
- रांची के राजद कार्यालय के पास बोरिंग करने वाली गाड़ी में लगी आग, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे
रांची में राजद कार्यालय के पास पानी की बोरिंग करने वाली गाड़ी में शनिवार को अचानक आग लग (Fire in boring vehicle near RJD office in Ranchi)गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इधर, अग्निशामक दल को भी सूचना दी गई है. अग्निशामक दल मौके पर आकर आग बुझाने का कार्य कर रहा है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि गाड़ी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
- धनबाद के एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्सिंग नर्सिंगकर्मियों की हड़ताल, वेतन नहीं मिलने से हैं नाराज
धनबाद के एनएमसीएच के आउटसोर्सिंगकर्मी (Outsourcing Nursing workers strike in Dhanbad )शनिवार को दो माह से लटके वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले गए. करीब 500 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सेहत सुविधा प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है.
- पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक शख्स गिरफ्तार