झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...एअर इंडिया विनिवेश : टाटा सन्स को मिली कमान, क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को आर्थर रोड जेल भेजा गया, जमानत पर सुनवाई जारी, बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को मिली जमानत, दो शर्तों का करना होगा पालन, Inspire Award: पिछले सत्र में चौथे स्थान पर था झारखंड, जानें इस बार क्या है विभाग का लक्ष्य, आंखों में रोशनी नहीं...फिर भी ये नन्हा भालू क्यों है खास, जल्द ही बढ़ाएगा बिरसा मुंडा जैविक उद्यान की शोभा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 8, 2021, 6:59 PM IST

  • एअर इंडिया विनिवेश : टाटा सन्स को मिली कमान

एअर इंडिया विनिवेश (Air India Disinvestment) की प्रक्रिया पूरी हो गई है. टाटा सन्स को एअर इंडिया की कमान मिली है. (Tata Sons wins bid for Air India) यह जानकारी दीपम सचिव (DIPAM Secretary) तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kant Pandey) ने दी.

  • क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को आर्थर रोड जेल भेजा गया, जमानत पर सुनवाई जारी

क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई जारी है. आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में अपनी दलीले पेश कर रहे हैं.

  • हीरोइन बनने के लिए पैसे चुराकर भागी दो बहनें, पढ़ें मम्मी-पापा को इमोशनल चिट्ठी में क्या लिखा

जमशेदपुर में टाटा नगर रेलवे स्टेशन से घर से भागी दो नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है. दोनों फिल्मों में हीरोइन बनने की चाह में मुंबई जाने की फिराक में थी और ट्रेन का इंतजार कर रही थी. दोनों को पकड़ने के बाद आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सौंप दिया है.

  • बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को मिली जमानत, दो शर्तों का करना होगा पालन

यौन शोषण मामले में गिरफ्तार बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें दो शर्तों पर जमानत दी गई है.

  • झारखंड हाई कोर्ट को मिले 4 नए जज, चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने दिलाई शपथ

झारखंड हाई कोर्ट को आज 4 नए जज मिल गए हैं. चारों नए जज ने शपथ ली. इसके साथ ही अब झारखंड हाई कोर्ट में 19 जज हो गए हैं.

  • Inspire Award: पिछले सत्र में चौथे स्थान पर था झारखंड, जानें इस बार क्या है विभाग का लक्ष्य

देश के सभी राज्यों के स्कूलों में कक्षा 6 से दसवीं तक पढ़ने वाले छात्रों को जिला स्तर पर 10 हजार, राज्य स्तर पर 1000 विचारों का चयन कर प्रोत्साहन राशि और विदेश यात्रा भेजने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना लागू किया गया है. पिछले साल झारखंड इसमें चौथे नंबर पर था. इस वर्ष भी शिक्षा विभाग की ओर से और बेहतर करने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है.

  • आंखों में रोशनी नहीं...फिर भी ये नन्हा भालू क्यों है खास, जल्द ही बढ़ाएगा बिरसा मुंडा जैविक उद्यान की शोभा

बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (Birsa Munda Biological Park) में जल्द ही एक अनोखा नन्हा भालू देखने को मिलेगा. यह नन्हा मेहमान अपने माता-पिता से बिछड़कर गुमला के जंगल से गांव में घुस गया था. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पहुंचाया है. इस नन्हे भालू के दोनों आंखों की रोशनी भी चली गई है. लेकिन इसकी अपनी एक अलग ही खासियत है.

  • पलामू में TSPC का कुख्यात कमांडर किसलय सिंह गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

पलामू में पुलिस ने TSPC के एरिया कमांडर किसलय सिंह (kislay Singh) को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान किसलय सिंह समेत उसके साथियों ने फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसलय को गिरफ्तार किया है.

  • Air Force Day 2021 : भारतीय वायुसेना पर बनी हैं ये फिल्में, इस फिल्म ने बनाया था रिकॉर्ड

आज भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Air Base) पर वायुसेना भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर विजय वर्ष के तौर पर मना रही है. हिंदी सिनेमा में भी समय-समय पर भारतीय वायुसेना का इतिहास और दमखम दिखाया गया है. जानेंगे उन पांच बड़ी फिल्मों के बारे में जिनमें भारतीय वायुसेना का शौर्य देखने कोम मिला.

  • धनबाद जज मौत मामलाः सीबीआई की जांच से झारखंड हाई कोर्ट असंतुष्ट

धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत मामले की सीबीआई जांच से झारखंड हाई कोर्ट असंतुष्ट है. शुक्रवार को मामले में सीबीआई ने जांच की प्रगति रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपी, जिसे देखने के बाद अदालत ने असंतुष्टी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details