झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - जान की दुश्मन बनी मधुमक्खी

भवानीपुर में ममता की बड़ी जीत, प्रियंका टिबरेवाल को 58,389 मतों से हराया, गिरिडीह में जान की दुश्मन बनी मधुमक्खी, दहशत में लोग, पलामू में झूलता मिला मां-बेटी का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस, शिबू सोरेन हाजी हुसैन अंसारी को याद कर हुए भावुक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी श्रद्धांजलि, शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 3, 2021, 2:59 PM IST

  • भवानीपुर में ममता की बड़ी जीत, प्रियंका टिबरेवाल को 58,389 मतों से हराया

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से अधिक वोटों से हराया.

  • गिरिडीह में जान की दुश्मन बनी मधुमक्खी, दहशत में लोग

गिरिडीह के कई गांव में मधुमक्खी ने आतंक मचा रखा है. यहां आए दिन मधुमक्खी हमला बोल रहे हैं, जिससे किसी न किसी की जान जा रही है या जान पर आ बनती है. अब यहां के लोगों को मधुमक्खी के नाम से ही डर लगने लगा है.

  • पलामू में झूलता मिला मां-बेटी का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

पलामू के राजबंधा गांव में एक घर में मां-बेटी का शव झूलता मिला. पुलिस ने मौका-मुआयना किया है. फिलहाल मां-बेटी के शव की मिस्ट्री (mother-daughter Dead body mystery in Palamu )में पुलिस उलझी हुई है.

  • शिबू सोरेन हाजी हुसैन अंसारी को याद कर हुए भावुक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी श्रद्धांजलि

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी.

  • शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन

गिरिडीह में एक हादसे के बाद हंगामा हो गया. परिजन और ग्रामीण पुलिस से जा भिड़े. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में स्थिति सामान्य हो सकी.

  • अनाथ नन्हे सम्राट पर प्रेम लुटा रही है लखी, रांची चिड़ियाघर से आया मन मोहने वाला वीडियो

प्रेम एक ऐसा बंधन है, जो पूरे संसार को एक सूत्र में बांधता है. फिर चाहे वो इंसान हो या फिर अन्य जीव. मां-बच्चे के प्रेम की एक अनुपम तस्वीर देखने को मिल रही है रांची के चिड़ियाघर में.

  • क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ, NCB की जांच जारी

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में शनिवार रात नारकोटिक्स कंट्रोल ऑफ ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारा. इस दौरान एनीसीबी के हाथ 10 लोग लगे, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं. इस पार्टी में और भी कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे. इस मामले में दिल्ली की तीन लड़कियों से भी पूछताछ जारी है. यह तीनों लड़कियां बड़े व्यापारियों की मानी जा रही हैं.

  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स के बहाने झामुमो का मोदी सरकार पर हमला, कहा- पीएम कुपोषण या पीएम शोषण है योजना

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 55वें स्थान से 94वें स्थान पर पहुंच गया है. इसपर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ योजनाओं का नाम बदलती रही, लेकिन क्रियान्वयन पर ध्यान नहीं दी. पीएम पोषण योजना कुपोषण योजना बन गई है.

  • तेज प्रताप की नई सनसनी, पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में 'बंधक' बनाकर रखा गया

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों के बीच अदावत थमने का नाम नहीं ले रही है. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए लालू यादव को बंधक बनाकर रखने की बात कही है. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को जेल से निकले काफी वक्त हो गया है, लेकिन उन्हें बिहार आने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें दिल्ली में ही बंधक बनाकर रखा गया है. 4-5 लोग हैं जो आरजेडी (RJD) का अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.

  • धनबाद में दो पुलिसकर्मी के बीच जमकर मारपीट, नशे में धुत था ट्रैफिक पुलिस का जवान

धनबाद सदर थाना (Dhanbad Sadar Police Station ) क्षेत्र के सुंदरी स्कूल के समीप दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में धनबाद थाने के एएसआई की वर्दी फटने के साथ साथ मोबाइल भी तोड़ दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details