झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें..नीतीश का हेमंत को जवाब, 'राजनैतिक लाभ के लिए ऐसी बोली ठीक नहीं', निजी स्कूलों में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू, सरकारी स्कूलों के छात्रों को करना पड़ेगा और इंतजार, झारखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी, तालाब में डूबने से दो सगी बहन की मौत, ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, साहिबगंज में गंगा किनारे कटाव का देखें LIVE VIDEO, कई गांव गंगा की गोद में समाया... ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 20, 2021, 7:01 PM IST

  • नीतीश का हेमंत को जवाब, 'राजनैतिक लाभ के लिए ऐसी बोली ठीक नहीं'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि पता नहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने भाषा को लेकर ऐसी बातें क्यों कही. सीएम ने कहा कि हो सकता है इससे उनको कोई राजनीतिक लाभ हो, लेकिन हमलोगों के मन में झारखंड के प्रति पूरा प्रेम और सम्मान है.

  • झारखंड में बेदम होते कोरोना से सीएम हेमंत सोरेन उत्साहित, कहा- जनभागीदारी और जन सहयोग से दर्ज करेंगे जीत

झारखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या घट रही है. रविवार को सिर्फ दो नये मरीज मिले हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया और कहा कि जनसहयोग से ही हम कोरोना से लड़े हैं और आगे भी कोरोना को हरायेंगे.

  • निजी स्कूलों में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू, सरकारी स्कूलों के छात्रों को करना पड़ेगा और इंतजार

सोमवार से 6, 7 और आठवीं क्लास की ऑफलाइन कक्षाएं रांची के कुछ निजी स्कूलों ने शुरु कर दिए हैं. हालाकि सरकारी स्कूलों में अभी भी इसकी तैयारी चल रही है. पूरी तरह साफ सफाई के बाद सरकारी स्कूलों में भी कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी.

  • झारखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी

झारखंड में अगले तीन दिनों तक कई जिलों में बिजली गिरने से साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात का असर झारखंड में दिख रहा है. 24 सितंबर के बाद राहत की उम्मीद है.

  • कोरोना की तीसरी लहर में अपने बच्चों की कैसे करें देखभाल, डॉ. एसके केसरी से जानें राय

डॉक्टर लगातार इस बात को लेकर अलर्ट कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी. ऐसे में पैरेंट्स काफी चिंतित हैं. तीसरी लहर से बच्चों को कैसे बचाएं, इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता संतोष साव ने बात की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके केसरी से.

  • तालाब में डूबने से दो सगी बहन की मौत, ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

देवघर के ताराबाद में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जाल की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने हंगामा करते हुए कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है.

  • भगिना के सामने मामा की हुई नृशंस हत्या, चाचा ने सुपारी दे कर भतीजे की करवाई हत्या

पलामू में जमीन विवाद में होने वाले आपराधिक घटनाओं के आंकड़े काफी बढ़ गए हैं थाना में पहुंचने वाले 80 प्रतिशत से अधिक मामले जमीन विवाद के होते है. इसी जमीन विवाद में लोग अपनों का खून बहा रहे हैं. जमीन विवाद में आपसी रिश्तो में ही खून बहा है.

  • एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर समेत कई हथियार और विस्फोटक बरामद

गुमला में एक लाख के इनामी नक्सली राकेश उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी पिस्टल समेत कई तरह के विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.

  • नगर निगम की कारस्तानी! नाला के लिए खोदे गए गड्ढे में समाया मकान

धनबाद में नगर निगम की बड़ी लापरवाही दिखी. जिसकी वजह से लोगों की जान पर बन आई है. नाला के लिए खोदे गए गड्ढे उससे सटा एक मकान गिर गया और कई घर की दीवार गड्ढे में समा गए.

  • साहिबगंज में गंगा किनारे कटाव का देखें LIVE VIDEO, कई गांव गंगा की गोद में समाया

साहिबगंज में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में कटाव जारी है. कई गांव, स्कूल गंगा की गोद में समा चुका है. जिसके कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं. उधवा के रज्जाक टोला में कई घरों के साथ ट्रांसफार्मर और पेड-पौधे लगातार कटाव की भेंट चढ़ रहे हैं. लोग अपना घर गंगा में समाते देखने को विवश हैं. उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि गंगा का जलस्तर घटने के साथ गंगा कटाव जारी है. वैसे लोग जो खुले में या रिस्तेदारों के यहां रह रहे हैं वह सभी लोग जिला प्रशासन के राहत शिविर में आकर रह सकते हैं. उनको सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details