झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 17 सितंबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...कोरोना : आज 1.66 करोड़ से अधिक टीके लगे, अक्टूबर में एक बिलियन की संभावना, HEC प्लांट में कर्मचारियों के स्मार्टफोन लाने पर रोक, अफसरों को छूट, SCO बैठक में पीएम मोदी बोले- कट्टरता दुनिया के लिए बड़ी चुनौती, अफगानिस्तान बड़ा उदाहरण, धूमधाम से आज की जा रही है विश्वकर्मा पूजा, पीएम मोदी ने दी बधाई, झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान, मगध के आईजी ने पलामू में की हाई लेवल बैठक...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 17, 2021, 4:59 PM IST

  • कोरोना : आज 1.66 करोड़ से अधिक टीके लगे, अक्टूबर में एक बिलियन की संभावना

देशभर में आज पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. आज के दिन रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण हो रहा है. अपराह्न 4.00 बजे तक कोरोना वैक्सीन की 1.66 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. बता दें की भारत में देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

  • HEC प्लांट में कर्मचारियों के स्मार्टफोन लाने पर रोक, अफसरों को छूट

झारखंड के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (Heavy Engineering Corporation) यानी एचईसी अचानक सुर्खियों में आ गया है. इसकी वजह है एचईसी प्रबंधन का एक फरमान.

  • SCO बैठक में पीएम मोदी बोले- कट्टरता दुनिया के लिए बड़ी चुनौती, अफगानिस्तान बड़ा उदाहरण

विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिये दुशांबे रवाना हो गये हैं. प्रवक्ता ने बताया कि शिखर बैठक के बाद सम्पर्क बैठक (आटउरिच) होगी. इस दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा होगी.

  • धूमधाम से आज की जा रही है विश्वकर्मा पूजा, पीएम मोदी ने दी बधाई

हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. आज भगवान विश्वकर्मा जयंती पर आज देशभर में उनकी पूजा की जा रही है. पीएम मोदी ने जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं.

  • झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान, मगध के आईजी ने पलामू में की हाई लेवल बैठक

झारखंड बिहार सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा साथ सीमा को सील किया जाएगा. बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पलामू में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की हाई लेवल बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार के मगध जोन के आईजी अमित लोढ़ा ने की.

  • Big News: सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द

न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद ब्लैककैप पाकिस्तान के अपने दौरे को छोड़ रहे हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने शुक्रवार को सूचित किया.

  • बीजेपी ने खास अंदाज में मनाया पीएम मोदी का हैप्पी बर्थ डे, कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी की शिरकत

झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन खास अंदाज में मना रहे हैं. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया है. वहीं मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पद्मश्री बलवीर दत्त और पद्मश्री मुकुंद नायक ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की.

  • वैक्सीनेशन महाभियान: झारखंड में कोरोना टीकाकरण के आंकड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा शासित राज्यों में कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है. कोविन पोर्टल के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे तक देश भर में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जबकि झारखंड में ये आंकड़ा 30 हजार से ज्यादा तक पहुंच चुका है.

  • झारखंड में 20 सितंबर से खुलेंगे क्लास 6 से ऊपर के स्कूल, जानिए कैसी है तैयारी

राज्य सरकार ने क्साल 6 से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्देश जारी कर दिया है. 20 सितंबर से वर्ग 6, 7 और 8 की ऑफलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी. 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं पहले से ही संचालित हो रही हैं लेकिन इसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति मात्र 30% ही है.

  • करप्शन की जद में 'मोक्ष', एक लाख में एक शव का दहन! अब गैस से चलेगा विद्युत शवदाह गृह

आज करप्शन हर कहीं, हर चीज में समा चुका है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हजारीबाग में खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में. करोड़ों की लागत से विद्युत शवदाह गृह बना, पर अब बिजली का खर्च और कम इस्तेमाल की वजह से इसे गैस (LPG) से शव जलाने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details