झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 15 सितंबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...रामगढ़ में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, बस और कार में भीषण टक्कर, दोनों गाड़ियां जलकर राख, जिंदा जले तीन लोग!, VIDEO: चतरा में भारी बारिश से नदियों में उफान, तेज धार में फंसे ट्रैक्टर चालक और मजदूर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने की मुलाकात, उच्चस्तरीय टीम के साथ बैठक शुरू, फेसबुक को हथियार बना साइबर अपराधियों ने युवती के खाते से उड़ाए 1.81 लाख...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 15, 2021, 4:59 PM IST

  • रामगढ़ में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

रामगढ़ में एक ही दिन में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज रिम्स में जारी है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • बस और कार में भीषण टक्कर, दोनों गाड़ियां जलकर राख, जिंदा जले तीन लोग!

रामगढ़ में रजप्पा के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और बस की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इसमें 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है. इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हादसे को लेकर संवेदना जताई है.

  • VIDEO: चतरा में भारी बारिश से नदियों में उफान, तेज धार में फंसे ट्रैक्टर चालक और मजदूर

चतरा में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश की वजह से एक ट्रैक्टर तेज धार में फंस गया. ट्रैक्टर में फंसे दो लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने की मुलाकात, उच्चस्तरीय टीम के साथ बैठक शुरू

केंद्र और राज्य के बीच समन्वय बनाने को लेकर नीति आयोग की टीम झारखंड (NITI Aayog team visit jharkhand) दौरे पर है. बुधवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और सीनियर एडवाइजर नीरज सिन्हा ने मुलाकात की. इसके बाद उच्चस्तरीय टीम के साथ होने वाली बैठक शुरू हो गई है.

  • फेसबुक को हथियार बना साइबर अपराधियों ने युवती के खाते से उड़ाए 1.81 लाख

रांची में साइबर अपराधियों ने ठगी एक नया तरीका अपनाया है. फेसबुक और बारकोड के जरिए एक महिला के खाते से एक लाख 81 हजार रुपए निकाल लिए.

  • गोड्डा के लड़के को मुंबई में हुआ प्यार, कोर्ट में निकाह और फिर फोन पर तलाक, देवर संग हलाला फिर पति का शादी से इनकार

गोड्डा के एक लड़के को मुंबई में काम करने के दौरान एक लड़की से प्यार हो गया. शादी के कुछ वक्त बाद युवक ने फोन पर तलाक दे दिया. पंचों के फरमान के बाद हलाला के तहत देवर से उसका निकाह हुआ और अब पति उसे साथ रखने को तैयार नहीं है.

  • भारी बारिश से सड़कें गाड़ियां-डूबीं, लोहरदगा के लोग बेहाल, छतों पर शरण लेने के लिए हुए मजबूर

लोहरदगा में 48 घंटे से लगातार हो रही है बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई इलाके में पानी भरने से लोग छतों पर रहने को मजूबर हैं.

  • पीएलएफआई ने ठेकेदार से मांगी 50 लाख की रंगदारी, अरगोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज

उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से रांची के एक ठेकेदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की मांग इंटरनेट मैसेज के जरिये की गई है. अरगोड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

  • जेईई मेंस में झारखंड टॉपर बने राहुल कुमार, 99.992 मिला स्कोर

जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में झारखंड टॉपर राहुल कुमार बने हैं. राहुल रांची डीपीएस के स्टूडेंट हैं, जिन्होंने 99.992 स्कोर प्राप्त किया है.

  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें...स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

दुर्गापूजा समेत विभिन्न त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. वहीं, गंगा घाट के पास रेलवे बिजली लाइन में गड़बड़ी के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details