झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप न्यूज

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... फार्मा सेक्टर पर सरकार का फोकस, निवेशकों के सुझाव पर तैयार हो रहा है मसौदा, चान्हो से निकलेगा विकास का सूरज, झारखंड में कोरोना के साइड इफेक्ट: लक्ष्य से कोसों दूर हुआ परिवार नियोजन कार्यक्रम, हेमंत सरकार में अपराधियों को मिली है खुली छूट, नीरा यादव ने कहा- बहुत जल्द गिर जाएगी सरकार, गर्भवती को पैदल ले जाने पर बोले विधायक-राजनीतिक षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया वीडियो, नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासाः सात आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद, संथाल परगना की वो सड़क जिसपर नहीं चला किसी का जोर! जानिए अब तक क्यों नहीं हुई नजर-ए-इनायत... ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 13, 2021, 7:01 PM IST

  • फार्मा सेक्टर पर सरकार का फोकस, निवेशकों के सुझाव पर तैयार हो रहा है मसौदा, चान्हो से निकलेगा विकास का सूरज

झारखंड सरकार फार्मा सेक्टर पर फोकस कर रही है. रांची के चान्हो में फार्मा पार्क विकसित किया जा रहा है. निवेशकों के सुझाव पर नई फार्मा नीति भी तैयार की जा रही है.

  • झारखंड में कोरोना के साइड इफेक्ट: लक्ष्य से कोसों दूर हुआ परिवार नियोजन कार्यक्रम

झारखंड में कोरोना के चलते सरकार की कई योजनाएं काफी प्रभावित हुई. कोरोना के चलते परिवार नियोजन कार्यक्रम भी लक्ष्य से काफी दूर रह गया. यह स्थिति तब है जब 2020-21 में 2019-20 वाला ही लक्ष्य दिया गया. महज 40 से 45% लक्ष्य ही प्राप्त किया जा सका.

  • हेमंत सरकार में अपराधियों को मिली है खुली छूट, नीरा यादव ने कहा- बहुत जल्द गिर जाएगी सरकार

झारखंड में विधि-व्यवस्था चरमरा गई है. अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. ये बातें सोमवार को कोडरमा से बीजेपी विधायक नीरा यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्या का भी निदान नहीं किया जा रहा है.

  • सदानों की मांग हुई तेज, राज्यपाल से मिलकर पेसा खत्म करने की मांग

सदानों ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. सदान नेता सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि झारखंड की कुल आबादी 3 करोड़ 30 लाख है. जिसमें 13 जिला जो पेसा कानून के अंतर्गत रिजर्व कर दिया गया है. जिससे सदानों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है.

  • Jharkhand Weather Updates: अलर्ट! 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका

सोमवार की सुबह से राजधानी रांची सहित राज्य के ऊपर घने बादल छाए हैं. इससे अधिकतर हिस्सों में हल्की और तेज बारिश हो रही है और अगले 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.

  • गर्भवती को पैदल ले जाने पर बोले विधायक-राजनीतिक षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया वीडियो

पश्चिम सिंहभूम में गर्भवती महिला को पैदल 1 किलोमीटर ले जाने के मामले में विधायक ने सफाई दी है. विधायक ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत वीडियो को वायरल किया गया है. उन्होंने कहा कि गांव में सड़क है लेकिन चालक की गलती के कारण ऐसा हुआ है. हालांकि, जिस सड़क से महिला को ले जाया गया उसे तुरंत बनाने का निर्णय लिया गया है.

  • जेपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष 21 सितंबर से करेंगे पूरे राज्य का दौरा, कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर बनाएंगे कमिटी

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) 21 सितंबर से पूरे प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर अपनी कमिटी बनाएंगे.

  • नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासाः सात आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

धनबाद पुलिस ने नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में सात आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

  • अवैध खनन के दौरान चाल धंसा, मिट्टी में दबे दो मजदूर

धनबाद के निरसा में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से 2 मजदूर दब गए. दोनों का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है.

  • संथाल परगना की वो सड़क जिसपर नहीं चला किसी का जोर! जानिए अब तक क्यों नहीं हुई नजर-ए-इनायत

पाकुड़ जिला की लिट्टीपाड़ा भाया धरमपुर गोड्डा की सड़क बदहाल है. सरकार और विपक्ष दोनों की कथनी और करनी की बातों में आकर लोग इस सड़क की बदहाली का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details