झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 11 सितंबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...विधानसभा में नमाज के लिए कक्षः मुख्यमंत्री को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने लिखी चिट्ठी, धर्म को लोकतंत्र के मंदिर से दूर रखने की दी सलाह, पीएम मोदी ने सरदारधाम भवन का किया उद्घाटन, स्वामी विवेकानंद का किया जिक्र, बेलगाम बस ने कार को मारी टक्कर, कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो की मौत, कैसे हुआ बिन लादेन का अंत? जानें प्लानिंग से लेकर सिर में गोली मारने तक की योजना, फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा यौन शोषण, दारोगा निलंबित...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 11, 2021, 12:59 PM IST

  • विधानसभा में नमाज के लिए कक्षः मुख्यमंत्री को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने लिखी चिट्ठी, धर्म को लोकतंत्र के मंदिर से दूर रखने की दी सलाह

झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित करने को लेकर मानसून सत्र के दौरान हुए सियासी घमासान के बाद अब कांग्रेस नेता डॉक्टर अजय कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने चिट्ठी में हेमंत सरकार को धर्म को लोकतंत्र के मंदिर से दूर रखने की सलाह दी है.

  • पीएम मोदी ने सरदारधाम भवन का किया उद्घाटन, स्वामी विवेकानंद का किया जिक्र

सरदारधाम भवन का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाटीदार समाज के युवाओं के साथ-साथ गरीबों और विशेषकर महिलाओं के सशक्तिकरण पर आपका जो जोर है वो वाकई सराहनीय है. हॉस्टल की सुविधा भी कितनी ही बेटियों को आगे आने में मदद करेगी.

  • बेलगाम बस ने कार को मारी टक्कर, कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो की मौत

सरायकेला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में कांग्रेस नेता शमीम अंसारी के बेटे समीर अंसारी की भी मौत हुई है.

  • कैसे हुआ बिन लादेन का अंत? जानें प्लानिंग से लेकर सिर में गोली मारने तक की योजना

सितंबर 2001 में राष्ट्रपति बुश ने घोषणा की थी कि वे चाहते हैं कि ओसामा बिन लादेन को पकड़ा जाए, जिंदा या मुर्दा. साथ ही ओसामा बिन लादेन को मारने या पकड़ने की सूचना के लिए $25 मिलियन का इनाम भी घोषित किया था. कई वर्षों की लंबी लड़ाई और सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार पाकिस्तान की धरती पर ओसामा को मार गिराया गया. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट.

  • फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा यौन शोषण, दारोगा निलंबित

स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दारोगा गुंदीप कुमार पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और तफ्तीश की जा रही है.

  • अधिकारों में कटौती से बिफरीं मेयरः कहा- मैं कोई शो-पीस नहीं हूं, कोर्ट जाने की तैयारी

झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 को लेकर गतिरोध जारी है. मेयर के अधिकारों में कटौती से आशा लकड़ा कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं कोई शो-पीस नहीं हूं.

  • पाकुड़ के लिए अब शहर में ही तैयार होंगे बेकरी उत्पाद, प. बंगाल पर खत्म होगी निर्भरता

पाकुड़ के लोगों को अब जल्द ही शहर में ही तैयार बेकरी उत्पाद का आनंद लेने का मौका मिलेगा. इससे प. बंगाल पर निर्भरता कम होगी. इससे उन्हें ताजी सामग्री मिल सकेगी. यह संभव हुआ है राष्ट्रीय आजीविका मिशन से. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • रांची में दिल पर चाबी से वार कर हत्या, पंक्चर की दुकान पर काम करता था नाबालिग

रांची के कांके थाना क्षेत्र में मिल्लत कॉलोनी मोड़ पर एक नाबालिग की हत्या कर दी. हत्या की वजह का पता नहीं लग सका है.

  • धनबाद के नव विवाहित जोड़े को पीएम ने भेजा बधाई संदेश, पत्र मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर

धनबाद में रहने वाले एक गुजराती नवदंपती को पीएम मोदी की तरफ से शादी का बधाई संदेश मिला है. पीएम से शुभकामना मिलने के बाद परिवार और गुजराती समाज के लोगों में खुशी की लहर है.

  • 9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी

11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के सबसे ऊंचे 110 मंजिला ट्विन टावर से जहाज टकराकर किए गए आतंकी हमले की भयावहता 20 साल भी लोगों के जहन में है. आतंकी हमले में तो लोगों ने जान गंवाई ही 20 साल गुजर (20 years after attack) जाने के बाद भी राहत एवं बचावकर्मी स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

  • चमोली में भूकंप के झटके, सुबह-सुबह मचा हड़कंप

चमोली के जोशीमठ में शनिवार सुबह 5.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details