झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 11 सितंबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...कैसे हुआ बिन लादेन का अंत? जानें प्लानिंग से लेकर सिर में गोली मारने तक की योजना, स्पेशल ब्रांच के दारोगा पर यौन शोषण का आरोप, एफआईआर के बाद दारोगा निलंबित, अधिकारों में कटौती से बिफरीं मेयरः कहा- मैं कोई शो-पीस नहीं हूं, कोर्ट जाने की तैयारी, 9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी, चमोली में भूकंप के झटके, सुबह-सुबह मचा हड़कंप...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM

top news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 11, 2021, 9:01 AM IST

  • कैसे हुआ बिन लादेन का अंत? जानें प्लानिंग से लेकर सिर में गोली मारने तक की योजना

सितंबर 2001 में राष्ट्रपति बुश ने घोषणा की थी कि वे चाहते हैं कि ओसामा बिन लादेन को पकड़ा जाए, जिंदा या मुर्दा. साथ ही ओसामा बिन लादेन को मारने या पकड़ने की सूचना के लिए $25 मिलियन का इनाम भी घोषित किया था. कई वर्षों की लंबी लड़ाई और सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार पाकिस्तान की धरती पर ओसामा को मार गिराया गया. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट.

  • स्पेशल ब्रांच के दारोगा पर यौन शोषण का आरोप, एफआईआर के बाद दारोगा निलंबित

स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित दारोगा गुंदीप कुमार पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.

  • अधिकारों में कटौती से बिफरीं मेयरः कहा- मैं कोई शो-पीस नहीं हूं, कोर्ट जाने की तैयारी

झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 को लेकर गतिरोध जारी है. मेयर के अधिकारों में कटौती से आशा लकड़ा कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं कोई शो-पीस नहीं हूं.

  • 9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी

11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के सबसे ऊंचे 110 मंजिला ट्विन टावर से जहाज टकराकर किए गए आतंकी हमले की भयावहता 20 साल भी लोगों के जहन में है. आतंकी हमले में तो लोगों ने जान गंवाई ही 20 साल गुजर (20 years after attack) जाने के बाद भी राहत एवं बचावकर्मी स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

  • चमोली में भूकंप के झटके, सुबह-सुबह मचा हड़कंप

चमोली के जोशीमठ में शनिवार सुबह 5.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई है.

  • आजादी का अमृत महोत्सव : वैगन ट्रेजडी के 100 साल, जानें अंग्रेजों का एक और काला अध्याय

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को खत्म करने के लिए अंग्रेजों ने कई क्रूर घटनाओं को अंजाम दिया था. इनमें से एक है- वैगन नरसंहार या बेल्लारी ट्रेन ट्रेजडी, जिसे इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकता है. वैगन ट्रेजडी (Wagon Tragedy) ब्रिटिश शासन के दौरान मालाबार विद्रोह (Malabar Rebellion) का सबसे काला अध्याय है. आजादी का अमृत महोत्सव पर जानें वैगन ट्रेजडी की क्रूर दास्तां...

  • सरायकेला में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, 25 आईईडी बम बरामद

सरायकेला के दलभंगा ओपी अंतर्गत पांडुबुरू टोला में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान (Search Operation) में 25 आईईडी बम बरामद किया है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बम प्लांट किया था. बम निरोधक दस्ते ने सभी बम को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया है.

  • देवरी डैम में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, गांव में मातम, कैसे हुआ हादसा ?

गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है. देवरी डैम में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है. घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

  • 5वां टेस्ट रद्द होने के बाद English Media ने लगाए भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप

बीसीसीआई और ईसीबी के मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसले के बाद इंग्लिश मीडिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं.

  • मनातू थाना प्रभारी की गाड़ी पर ग्रामीणों का हमला, बंधक बनाने की कोशिश

पलामू में मनातू थाना क्षेत्र के सिमरी में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी समेत 4 पुलिस जवान जख्मी हैं. हमलावर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का मोबाइल भी छीन लिया है. थाना प्रभारी को बंधक बनाने का भी प्रयास किया और कुछ दूर जंगल में ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details