झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, झारखंड के हिस्से की 312 करोड़ रुपए जारी करने का किया आग्रह, झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित, 4684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, रूपा तिर्की केस: वायरल ऑडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- साहिबगंज डीएसपी के खिलाफ राज्यसभा में लाएंगे प्रिविलेज, बहुत जल्द खुल जाएंगे मंदिरों के फाटक! सत्ता पक्ष के प्रतिनिधिमंडल का सीएम से आग्रह ...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 6, 2021, 9:00 PM IST

  • झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः हंगामे के बीच 4684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, रिपोर्टिंग टेबल पर भाजपा का रहा कब्जा

सोमवार को सदन की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ गई. बीजेपी के विधायक आक्रामक रुख अपनाए हुए थे. पहली बार भोजनावकाश के बाद जब कार्रवाही शुरू हुई तो भाजपा विधायकों ने कार्यमंत्रणा के फैसले का हवाला देकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया. भाजपा विधायकों ने स्पीकर से आग्रह किया कि महंगाई के साथ-साथ रोजगार के मसले पर भी विशेष चर्चा होनी चाहिए. कार्यमंत्रणा में इस पर सहमति भी बनी थी. लेकिन रोजगार के विषय को हटा दिया गया.

  • झारखंड विधानसभा मानसून सत्रः जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारों से गूंजा सदन, जानिए क्यों

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर और भीतर बीजेपी विधायकों की ओर से खूब हंगामा किया गया. सदन में जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए गए. हंगामा को देखते हुए एक बार 12ः45 बजे तक सदन स्थगित करना पड़ा. लंच के बाद भी बीजेपी विधायकों का आक्रामक तेवर जारी रहा जिसके बाद मंगलवार 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

  • नमाज विवाद पर सीएम का बीजेपी पर तंज, मन में राक्षस है तो सभी दिखेंगे दुश्मन

विधानसभा में नमाज पढ़ने को लेकर आवंटित कमरे को लेकर विपक्ष के बवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तंज कसा है. सीएम ने कहा कि मन में अगर राक्षस है तो हर तरफ दुश्मन दिखता है. इस पर भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा को कठपुतली नहीं बनाएं.

  • बहुत जल्द खुल जाएंगे मंदिरों के फाटक! सत्ता पक्ष के प्रतिनिधिमंडल का सीएम से आग्रह

मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने का आग्रह किया है.

  • बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होगा गढ़वा और पलामू, सीएम हेमंत सोरेन ने कई सब स्टेशन का किया उद्घाटन और शिलान्यास

बिजली के मामले में गढ़वा और पलामू आत्मनिर्भर बनेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन से कई सब स्टेशन का उद्घाटन और शिलान्यास किया. निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की दिशा में ऊर्जा विभाग की यह बड़ी सफलता है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, झारखंड के हिस्से की 312 करोड़ रुपए जारी करने का किया आग्रह

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम हेमंत से केंद्र सरकार से पूरक पोषाहार मद में अनुशंसित 312 करोड़ जारी करने का आग्रह किया है.

  • रूपा तिर्की केस: वायरल ऑडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- साहिबगंज डीएसपी के खिलाफ राज्यसभा में लाएंगे प्रिविलेज

रूपा तिर्की मामले में वायरल ऑडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि वे साहिबगंज डीएसपी के खिलाफ राज्यसभा में प्रिविलेज लाएंगे. आरोप है कि वायरल ऑडियो में डीएसपी ने दीपक प्रकाश को अल्प बुद्धि वाला व्यक्ति बताया था.

  • हेमंत सरकार से लोगों की अपील, झारखंड में भी वीकेंड लॉकडाउन को करें खत्म

कोरोना के मद्देनजर झारखंड में अभी वीकेंड लॉकडाउन चल रहा है. इसको लेकर लोगों ने सरकार से अपील की है कि इसे भी खत्म कर दिया जाए ताकि छुट्टी के दिन लोग जरूरी काम आसानी से कर सकें.

  • निजी स्कूलों में अभिभावक को फीस से मिलेगी निजात या नहीं? हाई कोर्ट की डबल बेंच में जल्द होगा फैसला

झारखंड हाई कोर्ट में निजी स्कूल फीस माफी मामले में फैसला जल्द होगा. इस मामले पर हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सुनवाई के लिए याचिका को डबल बेंच में स्थानांतरित कर दिया है, जहां 16 सितंबर को सुनवाई होगी.

  • सिपाही चलाता था अपहरण गिरोह, बिहार के अपहृत व्यवसायी और ड्राइवर का तीन महीने बाद मिला कंकाल

25 मई को पलामू के नावा बाजार से अपह्रत बिहार के कारोबारी की हत्या मामले में एसपी ने खुलासा कर दिया है. एसपी ने बताया कि देवघर जिला बल में तैनात सिपाही प्रेमनाथ यादव अपहरण गिरोह चलाता था. उसी ने कारोबारी को किडनैप किया था. महंगी गाड़ी देख सिपाही ने उसके किडनैपिंग का प्लान बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details