झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - न्यूज अपडेट

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...नमाज के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में अब हनुमान चालीसा! बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से अलग कमरा देने की मांग की, विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- बीच रास्ते में कुचलकर मारने की हुई कोशिश, बैंक सजग नहीं होता तो गायब हो जाते 4.82 करोड़ रुपये, रांची में बड़ी साजिश नाकाम, जीजा की राइफल से निकले कारतूस ने ली साले की जान, एक छड़ बनी मौत की वजह, धनबाद जज मौत मामला: CBI ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल, रांची डीसी पर गंभीर आरोप लगाने वाला शख्स मुकरा, गलती के लिए लिखित में मांगी माफी... ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 4, 2021, 7:00 PM IST

  • नमाज के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में अब हनुमान चालीसा! बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से अलग कमरा देने की मांग की

झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए एक कमरा आवंटित किए जाने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सत्ताधारी दल और प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं.

  • विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- बीच रास्ते में कुचलकर मारने की हुई कोशिश

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विरोधियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कोल डंपिंग यार्ड पर आने के दौरान बीच रास्ते में गाड़ी से कुचलकर मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

  • बैंक सजग नहीं होता तो गायब हो जाते 4.82 करोड़ रुपये, रांची में बड़ी साजिश नाकाम

फर्जी चेक के माध्यम से 4.82 करोड़ रुपये निकालने की जुगत में लगे दो जालसाजों को लोअर बाजार पुलिस ने धर दबोचा है. दोनों जालसाज उत्तर प्रदेश के एक बड़े कारोबारी के खाते से नकली चेक के माध्यम से 4 करोड़ 82 लाख रुपये निकासी करने वाले थे. लेकिन बैंक की सजगता से वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए और बैंक की सूचना पर पुलिस के द्वारा धर दबोचे गए.

  • जीजा की राइफल से निकले कारतूस ने ली साले की जान, एक छड़ बनी मौत की वजह

रांची के कांके थाना (Kanke police station of Ranchi) क्षेत्र के बोड़िया में दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. इस विवाद के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें अपने ही जीजा के हाथों अभिषेक मारा गया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

  • मानव तस्करी की बेड़ी से 12 साल बाद मिली आजादी, नेपाल से एयरलिफ्ट हुई झारखंड की बेटी, सीएम की पहल का असर

करीब 12 साल पहले मानव तस्करों के चंगुल में फंसी एतबरिया अब घर वापस लौट रही है. यूपी में गुम होने के बाद उसे नेपाल ले जाया गया था. एतबरिया के नेपाल में होने की जानकारी मिलने के बाद झारखंड सरकार ने सक्रियता दिखाई और उसे एयरलिफ्ट कर वापस लाया जा रहा है.

  • दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दुमका में 10वीं क्लास की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • धनबाद जज मौत मामला: CBI ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल

धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में दोनों आरोपियों को सीबीआई ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद दोनों को धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है.

  • धनबाद में लूट के दौरान फायरिंग, सीएससी संचालक घायल

धनबाद में एक बार फिर फायरिंग हुई है. गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • रांची डीसी पर गंभीर आरोप लगाने वाला शख्स मुकरा, गलती के लिए लिखित में मांगी माफी

रांची के डीसी छवि रंजन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अचानक प्रार्थी ने यू-टर्न ले लिया. अब उसने लिखित में माफी मांगी है. आरोप और मामले को समझने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

  • हजारीबाग पुलिस की पहलः दो दर्जन से अधिक गुम हुए स्मार्ट फोन को किया बरामद, मालिकों को किया वापस

हजारीबाग पुलिस (Hazaribag Police) ने अनोखे अभियान के तहत 27 गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी मनोज रतन चोथे (SP Manoj Ratan Chothe) ने मालिकों को मोबाइल वापस कर दिया. मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखते बन रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details