झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में 4 सितंबर की बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...अफगानिस्तान में सरकार के गठन का आज होगा एलान, कांग्रेस विधायक इरफान का तालिबानी प्रेम, कहा- अफगानिस्तान में सभी हैं हैप्पी, आजादी का अमृत महोत्सव : दशकों बाद आज भी अंग्रेजी हुकूमत पर धब्बा है जलियांवाला बाग हत्याकांड, फिर सामने आया कांग्रेस का अंतर्कलह! अंदर प्रदेश प्रभारी कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाहर हो रहा था विरोध, पंजशीर घाटी पर भी तालिबान ने किया कब्जा - रिपोर्ट...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 4, 2021, 9:00 AM IST

  • अफगानिस्तान में सरकार के गठन का आज होगा एलान

अफगानिस्तान में तालिबान ने आज तक के लिए सरकार का गठन टाल दिया है. तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने यह जानकारी दी.

  • कांग्रेस विधायक इरफान का तालिबानी प्रेम, कहा- अफगानिस्तान में सभी हैं हैप्पी

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उसके समर्थन और विरोध में भारत में बयानबाजी (Controversial statement on Taliban) का दौर जारी है. मुनव्वर राणा और सपा सांसद के बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Congress MLA Irfan Ansari) ने भी तालिबान के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया है.

  • आजादी का अमृत महोत्सव : दशकों बाद आज भी अंग्रेजी हुकूमत पर धब्बा है जलियांवाला बाग हत्याकांड

जलियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटना थी. इसे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम का टर्निंग पॉइंट कहा जाता है. भारत सरकार ने 1951 में जलियांवाला बाग में इस क्रूर नरसंहार में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक स्मारक स्थापित किया था. संघर्ष और बलिदान के प्रतीक के रूप में यह आज भी खड़ा है और युवाओं में देशभक्ति की अलख जा रहा है. 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर जलियांवाला बाग हत्याकांड पर पढ़िए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

  • फिर सामने आया कांग्रेस का अंतर्कलह! अंदर प्रदेश प्रभारी कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाहर हो रहा था विरोध

शुक्रवार को एक बार फिर से कांग्रेस का अंतर्कलह खुल कर सामने आ गया. एक तरफ जहां प्रदेश प्रभारी मीडिया को संबोधित कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ कार्यालय के बाहर कुछ लोग पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

  • पंजशीर घाटी पर भी तालिबान ने किया कब्जा - रिपोर्ट

तालिबान बलों ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा कर लिया है. रॉयटर्स ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी.

  • बंधुआ मजदूर की बेड़ी तोड़ने में लग गए 35 साल, सीएम की पहल पर फुचा को मिली आजाद जिंदगी

बॉन्डेड लेबर यानी बंधुआ मजदूर, यह शब्द अपने आप में कानून और इंसायनियत के लिए कलंक है. समाज से इस बुरी व्यवस्था को हटाने में लंबा सफर तय करना पड़ा है. एक दौर था जब बंधुआ मजदूरी की प्रथा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती रहती थी. इसकी शुरूआत कर्ज लेने से होती थी. बहुत कम नसीब वाले होते थे जो कर्ज उतार पाते थे.

  • हरियाणा से गुवाहाटी ले जाए जा रहे च्यवनप्राश को ड्राइवर ने लगाया ठिकाने, कॉल डिटेल्स से पुलिस पहुंची धनबाद

हरियाणा से गुवाहाटी ले जाए जा रहे च्यवनप्राश को ड्राइवर ने ठिकाने लगा दिया. ड्राइवर ने धनबाद में सारा माल बेच दिया. कॉल डिटेल के आधार पर हरियाणा पुलिस धनबाद पहुंची और यहां से माल बरामद हुआ.

  • आरपीएन सिंह की झारखंड के अधिकारियों को चेतावनी, कहा- कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई, तो होगा विरोध

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और पार्टी की उपलब्धियों को सामने रखा साथ ही झारखंड के पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता की आवाज उठाए जाने पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तो पुरजोर विरोध दर्ज कराया जाएगा.

  • सरायकेला में 35 केन बम बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) और सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Campaign Against Naxalite) चला रही है. इस अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता भी मिल रही है. सरायकेला में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए 35 केन बम प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया. इन बमों को बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया है.

  • गोमो रेलवे स्टेशन पर शराबी का नाटक! छेड़खानी के आरोप पर आत्महत्या करने के लिए हुआ आतुर

धनबाद में गोमो रेलवे स्टेशन पर छेड़खानी के आरोपी का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. शराब के नशे में धुत युवक बार-बार आत्महत्या करने के लिए पटरी की ओर दौड़ रहा था. काफी मशक्कत के बाद जीआरपी के जवानों ने युवक पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details