- काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विशेष विमान
अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच काबुल से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का सिलसिला जारी है. ताजा घटनाक्रम में आज भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा. वायुसेना का विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचा है. यहां सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.
- कल्याण सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, सोमवार को अंतिम संस्कार
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके मॉल एवेन्यू स्थित आवास पहुंच गया है. यूपी सीएम ने कल्याण सिंह के सम्मान में यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. वहीं भाजपा ने अगले 3 दिनों तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन और पूर्णिमा की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्यवासियों को पूर्णिमा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कलाई पर उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री की चचेरी बहन रुनु सोरेन ने भी उन्हें राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की.
- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी बहन से बंधवाई राखी, रक्षा करने का लिया संकल्प
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कदमा स्थित आवास पर अपनी बहन से राखी बंधवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए यही मंगलकामना करता हूं, यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का है, जो समाज को एक अलग संदेश देता है. जिस तरह सभी बहन अपने भाई की दीर्घायु होने की कामना करती हैं, उसी तरह हम भी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.
- पंचायती राज को मजबूत करने की कवायद तेज, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव
झारखंड सरकार पंचायती राज को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अब मुखिया के अधिकार को बढ़ाने की भी कवायद की जा रही है. जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें मुखिया 5 लाख तक खर्च कर पाएंगे.
- झारखंड के 10 हजार शिक्षकों को 27 वर्षों से नहीं मिला प्रोन्नत वेतनमान, 99 फीसदी सरकारी स्कूलों में प्रधान अध्यापकों की कमी