झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... 'अविभाजित राज्य में आरक्षण पाने वाला व्यक्ति पुनर्गठन के बाद किसी एक राज्य में लाभ का हकदार', पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता कुएं के मेंढक के समान: BJP, रक्षाबंधन पर न भद्रा की झंझट न ग्रहण की छाया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, ... और रो पड़ीं बीजेपी नेता लुईस मरांडी, कहा- हेमंत सरकार में कहां जाएं बहू-बेटियां, अग्रसर बिरहोरः इंटर पास करने वाली रामगढ़ की पहली बिरहोर छात्रा बनीं रश्मि, जमशेदपुर: चिकित्सा से जुड़ी तीन नई सुविधाओं की सौगात, जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 21, 2021, 9:00 PM IST

  • 'अविभाजित राज्य में आरक्षण पाने वाला व्यक्ति पुनर्गठन के बाद किसी एक राज्य में लाभ का हकदार'

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि आरक्षित श्रेणी का व्यक्ति बिहार या झारखंड किसी भी राज्य में लाभ का दावा कर सकता है लेकिन नवंबर 2000 में पुनर्गठन के बाद दोनों राज्यों में एक साथ लाभ का दावा नहीं कर सकता है.

  • पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता कुएं के मेंढक के समान: BJP

सोनिया गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा विरोधी दलों के नेताओं की हुई वर्चुअल बैठक पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक दिवसीय दौरे पर रांची आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सैयद जफर इस्लाम ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की मंशा कभी भी पूरी नहीं होगी. विपक्षी एकता कुएं के मेंढक की तरह है जो एक दूसरे का पांव खींचकर किसी को बढने नहीं देता. इनकी मंशा मोदी जी को सत्ता से हटाकर सत्ता प्राप्त करना है जो देश की जनता होने नहीं देगी.

  • ... और रो पड़ीं बीजेपी नेता लुईस मरांडी, कहा- हेमंत सरकार में कहां जाएं बहू-बेटियां

झारखंड बीजेपी हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में दुमका में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता लुईस मरांडी के नेतृत्व में प्रदेश में गिरती कानून-व्यवस्था का विरोध किया गया. अपने संबोधन के दौरान वो महिला सुरक्षा पर बोलते हुए रो पड़ीं, उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

  • झारखंड में खाद की कालाबाजारी पर राजनीति शुरू, बीजेपी का राज्य सरकार पर निशाना

एक बार फिर झारखंड के किसान ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं. लाख कोशिशों के बावजूद राज्य सरकार इसकी रोकथाम में फेल साबित हो रही है. खाद के बढ़े दाम पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

  • रक्षाबंधन पर न भद्रा की झंझट न ग्रहण की छाया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, जो हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मानाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त (रविवार) को मनाया जाएगा. इस साल क्या है शुभ मुहूर्त और शुभ संयोग जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

  • भयावह है कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के आंकड़े, एक्टिव केस 223 में से 103 को है सिम्प्टोमैटिक

झारखंड में सिम्प्टोमैटिक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे की पेशानी पर बल ला दिया है. वैसे तो मौजूदा समय में कुल एक्टिव मात्र 223 ही हैं, पर इसमें से 103 लोग सिम्प्टोमैटिक यानी कोरोना के लक्षण से ग्रस्त हैं.

  • झारखंड पुलिस के टारगेट पर इनामी नक्सली, विशेष टीम रणनीति बनाकर कर रही काम

झारखंड पुलिस टीम बनाकर रणनीति के तहत काम कर रही है. झारखंड पुलिस के टारगेट पर इनामी नक्सली हैं. नक्सली आजाद और प्रद्युमन शर्मा से अहम जानकारियां मिली हैं, जिसकी बिनाह पर अलग-अलग नक्सली संगठनों के टॉप 1 से 10 नक्सली कमांडरों को टारगेट कर रही है.

  • जमशेदपुर: चिकित्सा से जुड़ी तीन नई सुविधाओं की सौगात, जानिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री लगातार प्रयासरत हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में तीन नई सुविधाओं का शुभारंभ किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मानवता का विभाग है, राजनीति का नहीं. इसलिए मिलकर काम करने की जरूरत है.

  • बाघों के प्राकृतिक आवास में नक्सली और सुरक्षाबलों का जमावाड़ा, नक्सल गतिवधि का खामियाजा भुगत रहे वन्य जीव

बाघों के प्राकृतिक आवास में नक्सलियों और सुरक्षाबलों का जमावड़ा है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में आधा दर्जन से अधिक सुरक्षाबलों के कैंप हैं. कई बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती है और इसका खामियाजा वन्य जीव भुगत रहे हैं.

  • अग्रसर बिरहोरः इंटर पास करने वाली रामगढ़ की पहली बिरहोर छात्रा बनीं रश्मि

कहते हैं लक्ष्य साधकर किसी काम को किया जाए तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है रामगढ़ जिला की बिरहोर आदिम जनजाति से आने वाली छात्रा रश्मि बिरहोर ने. उसने अपनी पढ़ाई के दम पर इंटर पास करने वाली रामगढ़ की पहली बिरहोर छात्रा बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details