झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत, नक्सलियों ने लगाया था बम, रांची: इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी 87 हजार हुए कोरोना संक्रमित, हर महीने 2 दिन तेजस्वी यादव करेंगे झारखंड का दौरा, प्रदेश में आरजेडी को मजबूती देने की कवायद... ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top-ten-news-of-jharkhand
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 19, 2021, 7:04 PM IST

  • IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत, नक्सलियों ने लगाया था बम

गुमला में IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण बकरी चराने सेरेंगदाग पहाड़ पर गया हुआ था. यहीं IED की चपेट में आने से जवान की मौत हो गई. वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

  • रांची: इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

राजधानी के एक इलेक्ट्रिक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. हालांकि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच जारी है.

  • टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी 87 हजार हुए कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. यह स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए चिंता का सबब बन गया है. एऩडीटीवी की एक रिपोर्ट की मुताबिक, देश में दूसरी खुराक लेने के बाद 87 हजार से अधिक ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं.

  • गिरिडीह: रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पंचायत सेवक, घूसखोरों के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. गिरिडीह में इस बार धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (Dhanbad Anti Corruption Bureau) ने तिसरी प्रखंड में पदस्थापित एक पंचायत सेवक को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ दबोचा है. गिरफ्तार पंचायत सेवक का नाम महेश्वर राय है.

  • झारखंड में कृषक पाठशाला आधी हकीकत आधा फसाना, फाइलों में उलझी योजना!

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अलग-अलग योजना ला रही है, लेकिन किसान आज भी मौसम और अपनी मेहनत के भरोसे खेतों में पसीना बहा रहे हैं. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूरे राज्य में कृषक पाठशाला (krishak Pathshala) खोलने का मन बनाया है, लेकिन इस योजना का रुपरेखा क्या होगा वो अभी विभागीय फाइलों में उलझा हुआ है.

  • जज उत्तम आनंद की मौत की जांच मामले पर हाईकोर्ट नाराज, गृह सचिव को किया तलब

धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच की रफ्तार से झारखंड हाई कोर्ट काफी नाराज है. हाई कोर्ट ने इसको लेकर राज्य सरकार के गृह सचिव और एफएसएल निदेशक को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.

  • हर महीने 2 दिन तेजस्वी यादव करेंगे झारखंड का दौरा, प्रदेश में आरजेडी को मजबूती देने की कवायद

राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में खोई साख को मजबूत करेगी. इसके लिए आरजेडी लगातार कवायद कर रही है. आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हर महीने दो दिन झारखंड में प्रवास करेंगे. जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की जाएगी.

  • राजद में रार? लालू यादव के बड़े लाल को 'भूले' जगदानंद, बोले- कौन है तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का गुस्सा आखिर फूट पड़ा है. तेजप्रताप के द्वारा उनपर लगातार उठाए जा रहे सवाल को लेकर उन्होंने कहा वे किसी तेजप्रताप यादव को नहीं जानते हैं. वे सिर्फ लालू प्रसाद यादव को जानते हैं.

  • झारखंड सरकार की नियोजन नीति का विरोध, MMCH को लेकर सांसद वीडी राम ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में संसाधनों की कमी को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने सरकार की नई नियोजन नीति का विरोध करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए मेडिकल काउंसिल की अनुमति मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है.

  • 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का मिलेगा लाभ, वित्त मंत्री ने बताई रणनीति

झारखंड में 1.16 करोड़ लोगों को धोती-साड़ी योजना का लाभ मिलेगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि जहां से लोग राशन लेते हैं, वहीं लुंगी, साड़ी और धोती रखी जाएगी. राशन डीलर लोगों को धोती-साड़ी का वितरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details