झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... ओलंपियन निक्की और सलीमा को सम्मान लेकिन मंच पर नहीं मिला स्थान, खूब हो रही है चर्चा, लालू यादव से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बचाव पक्ष आज से करेगा बहस, डे-टू-डे तर्ज पर होगी सुनवाई, Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है', 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने किया मुआयना, पाकुड़ के जंगल में मिली मां और दूधमुंहे बच्ची की लाश, चाकू गोदकर हत्या, जानिए कहां नौकरी के लिए 400 मीटर दौड़ी गर्भवती महिला... ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 13, 2021, 5:08 PM IST

  • ओलंपियन निक्की और सलीमा को सम्मान लेकिन मंच पर नहीं मिला स्थान, खूब हो रही है चर्चा

टोक्यो ओलंपिक दौरे से लौटी झारखंड की दोनों बेटियां सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के सम्मान के लिए शुक्रवार को विधानसभा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. लेकिन दोनों को मंच पर जगह नहीं मिली. वहीं, पिछले दिनों प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने दोनों बेटियों को मंच पर जगह दी. खिलाड़ियों के सम्मान के तरीके में अंतर की खूब चर्चा हो रही है.

  • निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सम्मानित किया

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य झारखंड की दो हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को रांची में सम्मानित किया गया. झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने उनको सम्मानित किया.

  • 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने किया मुआयना

पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की तैयारी जोरों पर चल रही है. शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Maidan) में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. डीसी और एसएसपी ने फाइनल रिहर्सल परेड का मुआयना किया. इस बार स्वतंत्रता दिवस के परेड में कुल 14 प्लाटून हिस्सा लेंगे.

  • लालू यादव से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में बचाव पक्ष आज से करेगा बहस, डे-टू-डे तर्ज पर होगी सुनवाई

बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आज से बचाव पक्ष की तरफ से बहस शुरु हो रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत 110 आरोपी फिलहाल इसमें आरोपी हैं. डेली बेसिस पर यह सुनवाई हो रही है.

  • संसद RSS की शाखा नहीं, आजादी के मूल्यों को जमींदोज कर रही है केंद्र सरकार: वृंदा करात

दुमका में माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की संसद बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति से नहीं चलेगी. मौजूदा सरकार के रवैये का घोर विरोध किया जाएगा.

  • नई स्क्रैपिंग पॉलिसी लॉन्च, पीएम मोदी बोले- नई गाड़ी की खरीद पर रजिस्ट्रेशन पर कोई शुल्क नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को गुजरात इन्वेस्टर समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. ये कार्यक्रम अहमदाबाद में आयोजित हुआ है.

  • Twitter अकाउंट लॉक होने के बाद बोले राहुल- 'ये मेरे लाखों फॉलोअर्स का अपमान, लोकतंत्र खतरे में है'

राहुल गांधी ने कहा कि ट्विटर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए बिजनेस कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं, उन्हें लॉक करके उनके विचारों की अभिव्यक्ति को कुचला जा रहा है.

  • जानिए कहां नौकरी के लिए 400 मीटर दौड़ी गर्भवती महिला

कर्नाटक की एक महिला ने गर्भवती होने के बावजूद 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट जैसी तमाम बाधाओं को पार कर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की शारीरिक परीक्षा पास की है. पढ़ें पूरी खबर.

  • सांप के डसने पर इंसान का बदला, देखें वीडियो

ओडिशा के जजपुर जिले में एक व्यक्ति ने बदले की भावना से सांप को दांतों से चबाकर मार दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

  • पाकुड़ के जंगल में मिली मां और दूधमुंहे बच्ची की लाश, चाकू गोदकर हत्या

पाकुड़ में एक महिला और 5 महीने की बच्ची का शव मिला है. दोनों की चाकू मारकर हत्या की गई है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details