झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..जज उत्तम आनंद की मौत मामले पर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, कहा- यह न्यायपालिका पर सीधा हमला, नगालैंड से भी खराब हो गई है विधि व्यवस्था, 48 घंटे में अधिवक्ता की हत्या और एक जज की संदिग्ध हालात में मौत ने पकड़ा तूल, क्या न्यायपालिका से जुड़े लोग निशाने पर ?, लातेहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, Tokyo Olympics 2020, Day 7: तीरंदाज अतनु दास ने रोमांचक मुकाबले में कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 6-5 से जीत दर्ज की. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

By

Published : Jul 29, 2021, 2:58 PM IST

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

  • जज उत्तम आनंद की मौत मामले पर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, कहा- यह न्यायपालिका पर सीधा हमला, नगालैंड से भी खराब हो गई है विधि व्यवस्था

धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान झारखंड हाई कोर्ट ने घटना को न्यायपालिका पर हमला करार दिया. कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति नगालैंड से भी खराब हो गई है.

  • 48 घंटे में अधिवक्ता की हत्या और एक जज की संदिग्ध हालात में मौत ने पकड़ा तूल, क्या न्यायपालिका से जुड़े लोग निशाने पर ?

झारखंड में पिछले 48 घंटे में तमाड़ में अधिवक्ता की हत्या और धनबाद में जज की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से अधिवक्ताओं में उबाल है. अधिवक्ता इसे ज्युडिशियरी से जुड़े लोगों पर हमला करार दे रहे हैं. इधर झारखंड हाई कोर्ट ने भी मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.

  • धनबाद जज मौत मामलाः एसआइटी गठित, ADG ऑपरेशन करेंगे जांच का नेतृत्व

धनबाद जज मौत मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. मामले की जांच का नेतृत्व एडीजी ऑपरेशन करेंगे.

  • Jharkhand Education: झारखंड मैट्रिक का आज जारी होगाा रिजल्ट, छात्रों में उत्साह

झारखंड बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट आज जारी होंगे. वहीं इंटर के रिजल्ट शुक्रवार को जारी होंगे. इसे लेकर जैक ने पूरी तैयारी कर ली है. रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है.

  • धनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार

धनबाद के जज की मौत मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गिरिडीह से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं ऑटो भी जब्त कर लिया गया है.

  • चाईबासा में लोगों के लिए खुलेगा रेलवे ओवरब्रिज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करने गुरुवार को आ रहे प. सिंहभूम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को चाईबासा के दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां चाईबासा-टाटा मार्ग पर बने रेलवे ओवरब्रिज और पिल्लई टाउन हॉल का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम का jharkhand.gov.in पर सीधा प्रसारण होगा.

  • लातेहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

लातेहार के मनिका में करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों धान रोपने के लिए खेत गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

  • Tokyo Olympics 2020, Day 7: सतीश कुमार 91 किलो भारवर्ग में 4-1 से एकतरफा जीते

भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार 91 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं जिसमें प्रिलिम्स राउंड में उनका सामना जमैका के रिकार्डो ब्राउन से हुआ. इस दौरान सतीश ने जमैकन खिलाड़ी को 4-1 से हराया.

  • Tokyo Olympics 2020, Day 7: तीरंदाज अतनु दास ने रोमांचक मुकाबले में कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 6-5 से जीत दर्ज की

भारतीय तीरंदाज अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन का मुकाबला खेल रहे थे जिसमें उनके प्रतिद्वंदी थे कोरिया के खिलाड़ी जिन्ह्येक. इस मुकाबले में अतनु को 6-5 से जीत हासिल हुई है.

  • झारखंड में 39 फीसदी आबादी पर कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार, सीरो सर्वे की रिपोर्ट से खुलासा

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई है. जिसके मुताबिक झारखंड के 39.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी नहीं मिले हैं. रिपोर्ट के अनुसार एंटीबॉडी नहीं बनने से इतनी ही आबादी पर कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details