झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...ऑक्सीजन की कमी से मौतों के लिए केंद्र दोषी, कोरोना से होने वाली मृत्यु का होना चाहिए ऑडिट: JMM, खेलों के महाकुंभ का रंगारंग आगाज, 205 देशों के 11 हजार एथलीटों के साथ 85 मेडल इवेंट्स में भिड़ेगा भारत, Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी में नीदरलैंड से भारत का मुकाबला, निक्की और सलीमा पर सबकी नजरें, पूरी फिल्मी है इस मोनिका की कहानी, IAS बनने की हसरत ने पहुंचा दिया हवालात. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10 @9PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 23, 2021, 9:01 PM IST

  • ऑक्सीजन की कमी से मौतों के लिए केंद्र दोषी, कोरोना से होने वाली मृत्यु का होना चाहिए ऑडिट: JMM

केंद्र की बीजेपी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौतें न होने के आंकड़े का ठीकरा राज्यों पर फोड़ा था. अब जेएमएम (JMM) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि देश में ऑक्सीजन की कमी (oxygen crisis) से कितनी मौतें हुईं हैं ये केंद्र सरकार को ही बताना चाहिए. यही नहीं उन्होने कोरोना से हुई मौतों के मामले में ऑडिट की बात कही है.

  • खेलों के महाकुंभ का रंगारंग आगाज, 205 देशों के 11 हजार एथलीटों के साथ 85 मेडल इवेंट्स में भिड़ेगा भारत

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की रंगारंग शुरुआत हो गई. कोरोना महामारी के कारण सभी देशों के कम खिलाड़ियों ने ही मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. ग्रीस के दल के साथ मार्च पास्ट की शुरुआत हुई. इसके बाद रिफ्यूजी टीम का मार्च पास्ट हुआ. वहीं, 21वें नंबर पर भारतीय दल का मार्च पास्ट निकला.

  • Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी में नीदरलैंड से भारत का मुकाबला, निक्की और सलीमा पर सबकी नजरें

इंतजार का वक्त खत्म होने वाला है. टोक्टो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में निक्की प्रधान (Nikki Pradhan) और सलीमा टेटे (Salima Tete) के लिए वो वक्त आ गया है, जिसके लिए वो सालों से इंतजार कर रही थीं.

  • Zomato Listing : स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते ही हिट हुआ जोमैटो, अब कैसा रहेगा निवेशकों का फ्यूचर, जानें

स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार के फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने धमाकेदार एंट्री की. लॉस मेकिंग कंपनी में शुमार होने के बाद भी निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लिया. एनरोल्ड होते ही इसके शेयर की कीमतें बढ़ीं और यह एक लाख से अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई. इस अचीवमेंट से कंपनी ने क्या हासिल किया? इसके निवेशकों को क्या फायदा होगा ? पढ़ें पूरी स्टोरी

  • पूरी फिल्मी है इस मोनिका की कहानी, IAS बनने की हसरत ने पहुंचा दिया हवालात

रांची के अशोक नगर (Ashok Nagar) इलाके से पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी (Fake Female IAS Officer) को गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनिका ने खुद को आईएएस अफसर बता एक घर किराए पर लिया था. मोनिका ने दिखावे के लिए बॉडीगार्ड, कार में सरकारी लोगो और घर पर सरोइया भी रखा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, जिसमें पता चला कि मोनिका एक फर्जी आईएएस अधिकारी है.

  • VIDEO: धनबाद में झामुमो नेता को दे दना दन, डॉक्टर समर्थकों ने बरसाई लाठियां

धनबाद में दो दिन पहले एक निजी नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही को लेकर झामुमो नेता और डॉक्टर के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद डॉक्टर समर्थकों ने झामुमो नेता पर जमकर लाठियां बरसाई थी. इसका वीडियो फुटेज सामने आया है.

  • गाने की धुन पर थिरके बीजेपी विधायक रणधीर सिंह, देखें वीडियो

सारठ विधानसभा क्षेत्र (Sarath Assembly Constituency) से बीजेपी विधायक रणधीर सिंह (BJP MLA Randhir Singh) का डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. विधायक कर्माटांड में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इसी दौरान वो कार्यक्रम के दौरान अपने आपको रोक नहीं पाए और गाने की धुन पर जमकर थिरके. उनके साथ उनके समर्थक भी खूब झूमे.

  • RJD महासचिव श्याम रजक का दो दिवसीय रांची दौरा, कहा- झारखंड में संगठन की मजबूती पर करेंगे काम

RJD महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक अपने दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. इस दो दिवसीय दौरे में RJD महासचिव झारखंड में संगठन की मजबूती पर काम करेंगे.

  • दक्षिण अफ्रीका में हिंसा: भारतीयों को क्यों बनाया जा रहा है निशाना ?

दक्षिण अफ्रीका इन दिनों हिंसा की लपटों में घिरा हुआ है. इस हिंसा में कई भारतीय मूल के नागरिक भी मारे गए हैं. सवाल है कि क्या भारतीयों को निशाना बनाना इस हिंसा के पीछे का एक षडयंत्र है या वजह कुछ और है. जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत explainer

  • राज कुंद्रा ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की याचिका

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details