झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में रुकावट से नाराज, झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग से अफरा-तफरी, कई कागजात जलकर राख, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैतिक जिम्मेवारी लें और देश से मांगे माफी: बन्ना गुप्ता, Palamu Remand Home: 24 घंटे में 4 नाबालिग फरार, गुरुवार सुबह खिड़की की रॉड काटकर भागा एक बच्चा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 22, 2021, 9:00 PM IST

  • झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में रुकावट से नाराज

संभावित थर्ड वेव से निपटने की तैयारी को लेकर रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बदलने के लिए किए जा रहे कार्यों के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट(Jharkhand High Court ) में सुनवाई हुई.

  • झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग से अफरा-तफरी, कई कागजात जलकर राख

झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद मुख्यालय में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से शीघ्र आग पर काबू पा लिया. इसके बावजूद कंप्यूटर और कई फाइलें जलकर राख हो गई हैं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैतिक जिम्मेवारी लें और देश से मांगे माफी: बन्ना गुप्ता

केंद्र सरकार (Central Government) ने संसद में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of Corona) में ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई. इस बयान पर गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सदन के अंदर मोदी सरकार झूठा जवाब देकर देश के साथ मजाक किया है. प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.

  • Palamu Remand Home: 24 घंटे में 4 नाबालिग फरार, गुरुवार सुबह खिड़की की रॉड काटकर भागा एक बच्चा

पलामू रिमांड होम (Palamu Remand Home) से नाबालिग बंदियों के भागने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार और गुरुवार यानी महज 24 घंटे में 4 नाबालिग फरार हो चुके हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

  • कोरोना तीसरी लहर की कहासुनी के बीच खुल रहे हैं स्कूल, पैरेंट्स पढ़ लें सारे फैक्ट्स

पिछले साल 2020 से भारत में कोरोना की लहर चली . इसके बाद से देश के ज़्यादातर राज्यों में प्राइमरी स्कूल बंद हैं. बीच में 8वीं से 12वीं के तक स्कूल कुछ दिनों के लिए खुले. अब तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर स्कूल खुलने जा रहे हैं. क्या स्कूल खोलना जरूरी है. क्या बच्चों को हम स्कूल भेज सकते हैं...इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें.

  • 3600 रुपये में मिल रहा है कंप्यूटर से जानकारी चुराने वाला वायरस

डार्कनेट पर 49 डॉलर के लिए हैकर्स नए मैलवेयर के लिए लाइसेंस खरीद सकते हैं. लॉग-इन क्रेडेंशियल्स को काटने, स्क्रीनशॉट एकत्र करने, कीस्ट्रोक लॉग करने और दुर्भावनापूर्ण फाइलों को निष्पादित करने की क्षमताओं को सक्षम करते हैं. इससे प्रभावित होने वाले लगभग 53 प्रतिशत पीड़ित लोग अमेरिका में रहते हैं, जिसमें मैक और विंडोज दोनों यूजर्स शामिल हैं.

  • Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में झारखंड की दीपिका बने विश्व का अर्जुन, सभी कर रहे हैं दुआएं

विश्व की नंबर-1 महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक 2020 में चार सदस्यीय भारतीय तीरंदाजी टीम का नेतृत्व कर रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही दीपिका ने विश्व कप में गोल्ड मेडली जीता था और विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी बनी. लिहाजा उनके माता-पिता और शिक्षक के साथ-साथ देश के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

  • ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने के बयान पर बोले राहुल- सब याद रखा जाएगा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने संबंधी बयान को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सब याद रखा जाएगा.

  • Jharkhand Weather update: 48 घंटे के अंदर चक्रवातीय क्षेत्र का झारखंड में दिखेगा असर

झारखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Jharkhand Weather Orange Alert) जारी किया है. इसके साथ ही चक्रवातीय क्षेत्र का झारखंड पर असर के बारे में भी बताया है.

  • कम बाराती देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार...दूल्हा भी कम नहीं

यूपी के मथुरा में अजीब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन (Bride) ने इसलिए शादी से इनकार कर दिया क्योंकि कोरोना प्रोटोकाल (corona protocol) के कारण दूल्हा (Groom) कम बाराती लेकर पहुंचा था. इसके बाद लड़के की शादी उसी गांव की दूसरी लड़की से कराई गई. जानिए क्या है पूरा मामला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details