झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Palamu Remand Home

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...तो सितंबर तक कोरोना मुक्त हो जाएगा झारखंड !, पलामू रिमांड होम से तीन नाबालिग फरार, हत्या, दुष्कर्म मामलों के हैं आरोपी, झारखंड में अगले 5 दिनों तक जमकर होगी बारिश, वज्रपात को लेकर 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री का पुराना निजी चालक यौन शोषण मामले में गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM...

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 21, 2021, 2:56 PM IST

  • ...तो सितंबर तक कोरोना मुक्त हो जाएगा झारखंड !

झारखंड में पिछले दिनों कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. मई में जहां एक्टिव केस की संख्या 61 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं, अब सिर्फ 320 केस बचे हैं. कोरोना केस कम होने की यही रफ्तार रही तो सितंबर तक झारखंड कोरोना मुक्त हो सकता है.

  • पलामू रिमांड होम से तीन नाबालिग फरार, हत्या, दुष्कर्म मामलों के हैं आरोपी

पलामू रिमांड होम से एकबार फिर 3 नाबालिग फरार हो गए हैं. तीनों नाबालिग कई जघन्य मामलों में आरोपी हैं. पिछले एक साल में 10 नाबालिग रिमांड होम से फरार हो चुके हैं.

  • झारखंड में अगले 5 दिनों तक जमकर होगी बारिश, वज्रपात को लेकर 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

झारखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों (Weekly Weather Forecast) तक मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के आसार है. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने 13 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow alert in Jharkhand) जारी किया है.

  • स्वास्थ्य मंत्री का पुराना निजी चालक यौन शोषण मामले में गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Jharkhand Health Minister Banna Gupta) के पुराने निजी चालक को पुलिस ने अनुसूचित जाति की महिला के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जमशेदपुर न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की है.

  • शादी के 17 दिन बाद ससुराल से भागी दुल्हन, पति ने प्रेमी के साथ किया एग्रीमेंट

रांची में शादी के 17 दिन के अंदर ही अपने पति को छोड़ दुल्हन अपने प्रेमी के पास लौट गई. वो फिर से अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. जिसके बाद पति और प्रेमी ने साथ में एग्रीमेंट किया. एग्रीमेंट के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहने लगी.

  • एक विवाह ऐसा भीः मिस कॉल से जुड़े दिल, शादी के लिए 550 किमी तय कर दिव्यांग लड़के के घर पहुंच गई दुल्हन

कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला ही बनाता है. बिहार के सुपौल में एक ऐसी ही जोड़ी बनी है जो लैला-मजनू जैसी तो नहीं, पर उससे कम भी नहीं है. सोशल मीडिया के दौर में ऐसी जोड़ी एक हुई है जो प्यार करने वाले के लिए एक मिसाल है. पढ़ें पूरी खबर...

  • Jharkhand Petrol-Diesel Price: झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कहीं राहत तो कहीं बढ़ोतरी

झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. यही नहीं अलग-अलग जिलों में भी बदलाव आ रहा है. वहीं एक ही दिन में दोनों ईंधनों की स्थिति बदली है. बुधवार (21जुलाई) को झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम किसी जिले में बढ़ गए तो किसी जिले में गिर गए.

  • देशभर में मनाई जा रही बकरीद, राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने दी बधाई

देश भर में आज ईद-अल-अजहा (Eid-Ul-Adha) यानि बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से सामूहिक भीड़ से बचते हुए लोग बकरीद मना रहे है. इस दिन को कुर्बानी के रुप में भी जाना जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान के दो महीने बाद कुर्बानी का पर्व बकरीद मनाया जाता है. आप भी जानें क्यों दी जाती है कुर्बानी.

  • JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, लड़की को किया था अगवा

लातेहार पुलिस ने JJMP ( झारखंड जनमुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर नसीम अंसारी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने नसीम के पास से एक लड़की को भी बरामद किया है.

  • कोरोना ने 15 लाख से अधिक बच्चों के सिर से छीना माता-पिता का साया

एक रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी के पहले 14 महीनों के दौरान 1,19,000 भारतीय बच्चों ने माता-पिता या अपने अभिभावकों को खोया दिया. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details