झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मेगा फूड पार्क

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...दो साल तक डीजीपी बने रहेंगे नीरज सिन्हा, राज्य सरकार के गृह विभाग ने जारी किया आदेश, झाड़ियों के बीच सुनहरे भविष्य को तलाश रहा झारखंड का पहला मेगा फूड पार्क, बदहाली पर बहा रहा आंसू, जानिए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की को किस बात की सता रही है चिंता. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jul 16, 2021, 8:59 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में..

  • दो साल तक डीजीपी बने रहेंगे नीरज सिन्हा, राज्य सरकार के गृह विभाग ने जारी किया आदेश

11 फरवरी 2023 तक नीरज सिन्हा झारखंड के डीजीपी बने रहेंगे. राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.

  • झाड़ियों के बीच सुनहरे भविष्य को तलाश रहा झारखंड का पहला मेगा फूड पार्क, बदहाली पर बहा रहा आंसू

रांची के गेतलसूद में 5 साल पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन हुआ था. लोगों की उम्मीद थी कि इस फूड पार्क से हजारों लोगों का भविष्य संवरेगा. लेकिन, यह कुछ ही दिनों के बाद बंद हो गया. इससे करोड़ों का सामान बर्बाद हो गया और लोगों की उम्मीद भी धरी की धरी रह गई.

  • जानिए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की को किस बात की सता रही है चिंता

पांचवें झारखंड विधानसभा में बंधु तिर्की सहित कई ऐसे विधायक हैं जिनपर पर भ्रष्टाचार के मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं. कोरोना के कारण फिजिकल कोर्ट नहीं होने के कारण ऐसे केसों में सुनवाई पूरी नहीं हो पा रही है. संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के बाद न्यायालय का कामकाज सामान्य होते ही सुनवाई शुरू हो.

  • 15 लाख के इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव के एनकांउटर की होगी जांच, केस टेकओवर करेगी CID

15 लाख के इनामी नक्सील बुद्धेश्वर उरांव (Naxali Budheshwar Oraon) के एनकाउंटर की CID जांच होगी. राज्य पुलिस के द्वारा मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) के निर्देशों के आलोक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. आदेश जारी होने के बाद सीआईडी गुमला के कुरूमडीह थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर लेगी.

  • रांची में 74 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, रिम्स की लापरवाही से बंद रहा कोरोना टीका केंद्र

कोविशिल्ड टीका रांची पहुंचने के साथ ही लोगों को आसानी से टीका लगाया जाने लगा है. इस दौरान लोगों के बीच किसी भी तरह की अफरातफरी नहीं दिखी. रांची के कुल 74 केंद्रो पर टीका लगाया गया. हालांकि, रिम्स की लापरवाही की वजह से वहां टीका केंद्र बंद रहा.

  • रांची में हवाला कारोबार को लेकर कई इलाकों में रेड

राजधानी में हवाला कारोबार की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.

  • कांग्रेस के 6 विधायकों ने दिल्ली में जमाया डेरा, धीरज साहू बोले- आलाकमान चाहेगा तो बदले जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष

झारखंड कांग्रेस के 6 विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नाराज विधायकों की मुलाकात आलाकमान से होनी है. विधायकों की नाराजगी पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि आलाकमान चाहेगा तो विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए जाएंगे.

  • जानें, क्यों राजधानी के हर चौक चौराहे पर होने लगी अचानक चेकिंग

रांची में शुक्रवार दोपहर अचानक पुलिस सक्रिय हो गई. राजधानी के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम अचानक पहुंची और आने-जाने वाले वाहनों की जांच करने लगी. आखिर क्यों जानते हैं?

  • ब्लैक फंगस की मरीज उषा देवी की मौत के बाद RIMS प्रबंधन हुआ सचेत, अब मरीजों का रखा जा रहा विशेष ध्यान

ब्लैक फंगस (Black Fungus) से उषा देवी (Usha Devi) की मौत होने के बाद रिम्स (RIMS) अस्पताल की काफी फजीहत हुई. इसे देखते हुए अब यहां ब्लैक फंगस के मरीजों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इन मरीजों के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी बनाई गई है. इसके अलावा ये कोशिश की जा रही है कि अब मरीजों को अस्पताल के बाहर से किसी भी तरह की दवा लेने की जरूरत न पड़े.

  • ICC T-20 World Cup 2021 के ग्रुप्स का एलान, भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

ICC Men T-20 World Cup 2021 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से जुड़ा एक बड़ा एलान किया है. इसमें बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भिड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details