झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में लॉकडाउन

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...उत्तर प्रदेश : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता, कल्पना और सुनीता के बाद सिरिशा, अंतरिक्ष के लिए आज भरेंगी उड़ान, झारखंड में लॉकडाउन का पालन करते दिखे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM...

ETV Bharat
झारखंड टॉप टेन

By

Published : Jul 11, 2021, 5:01 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • उत्तर प्रदेश : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे सीएम योगी समेत कई नेता

यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में काकोरी रिंग रोड पर एक मकान में छापा मारा. यहां से दो संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता थे. आईबी, एटीएस और खुफिया टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

  • कल्पना और सुनीता के बाद सिरिशा, अंतरिक्ष के लिए आज भरेंगी उड़ान

कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद सिरिशा बांदला अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी. वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से आती हैं. वह अंतरिक्ष यात्री संख्या 004 होंगी और उड़ान के दौरान उनकी भूमिका 'रिसर्चर एक्सपीरियंस' की होगी.

  • झारखंड में लॉकडाउन का पालन करते दिखे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

झारखंड में लोग वीकेंड लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. कोई भी सड़क पर नहीं निकल रहा है. सब लोग घरों में रहकर प्रोटोकॉल फॉलो(protocol follow) कर रहे हैं.

  • उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री ने जनसंख्या नीति का किया ऐलान

विश्व जनसंख्या दिवस-2021 (World Population Day-2021) के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021-2030 (Uttar Pradesh Population policy 2021-2030) का ऐलान कर दिया है. इस नीति के माध्यम से प्रदेश की जनसंख्या को स्टेबल करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए यूपी सरकार (UP government) ने 19 जुलाई तक जनता से सुझाव मांगे हैं.

  • कंधार में तालिबान का कब्जा, भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाया

भारत ने अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति और कंधार के आस-पास के नए इलाकों पर तालिबाल के कब्जे के मद्देनजर इस दक्षिणी अफगान शहर में स्थित अपने वाणिज्य दूतावास से करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को वापस बुला लिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

  • रिम्स में ब्लैक फंगस से मरीज की मौत, परिजनों का आरोप-इलाज में हुई थी देरी

रिम्स में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए परिजनों ने धरती के भगवान से न्याय की देवी और सरकार तक से गुहार लगाई. लेकिन किसी ने न सुनी, आखिरकार इलाज में देरी से ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज की रिम्स में मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है और न्यायिक जांच की मांग की.

  • पद्म पुरस्कारों के लिए करें नामों की सिफारिश : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अपनी पसंद के ऐसे लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए नामित करें, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं. बता दें पद्म पुरस्कार-पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं.

  • टेरर फंडिंग मामला : एनआईए की कश्मीर में छापेमारी, छह गिरफ्तार

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान अनंतनाग में पांच लोगों और श्रीनगर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

  • फुटबॉलर सुमति के सपनों को लगेंगे पंख, प्रशासन मदद के लिए आया आगे

धनबाद में गरीबी से दो-दो हाथ कर रही फुटबॉलर सुमति के सपनों को अब पंख लगेंगे. ईटीवी भारत की खबर के बाद अब प्रशासन निरसा की रहने वाली फुटबॉलर सुमति मरांडी की मदद के लिए आगे आया है. एग्यारकुंड की सीओ अमृता कुमारी ने सुमति के घर पहुंचकर उनकी माली हालत का जायजा लिया और मदद का आश्वासन दिया.

  • चार माह पहले ही किया था प्रेम विवाह, घाटशिला के घर में पति-पत्नी के शव मिले

पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ प्रखंड उपरशेली गांव में पति-पत्नी का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक पति ने ही पत्नी की हत्या की और खुदकुशी कर ली है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों शव के पोस्टमार्टम के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details