झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पुष्कर सिंह धामी

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...रामेश्वर उरांव ने इशारों ही इशारों में सुखदेव भगत पर साथा निशाना, कहा- जिन्होंने कांग्रेस को लात मारी, उनकी वापसी संभव नहीं, उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी बने मुख्यमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई, झारखंड के शिवम ने किया कमाल, माइक्रोसॉफ्ट ब्राउजर में ढूंढी खामी, मिले 15 लाख इनाम. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM...

ETV Bharat
न्यूज टूडे

By

Published : Jul 4, 2021, 9:01 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • रामेश्वर उरांव ने इशारों ही इशारों में सुखदेव भगत पर साथा निशाना, कहा- जिन्होंने कांग्रेस को लात मारी, उनकी वापसी संभव नहीं

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सिमडेगा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो लोग छोड़ कर गए हैं उनकी वापसी फिलहाल संभव नहीं है. माना जा रहा है कि उनका ये बयान लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत के लिए हैं.

  • उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी बने मुख्यमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के 11वें सीएम बन गए हैं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत के महज तीन महीनों में इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायक दल ने पुष्कर सिंह धामी को अपना नेता चुना है.

  • झारखंड के शिवम ने किया कमाल, माइक्रोसॉफ्ट ब्राउजर में ढूंढी खामी, मिले 15 लाख इनाम

हजारीबाग के रहने वाले शिवम (Shivam) ने अपने दोस्त के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के एज ब्राउजर (Edge Browser) में खामी ढूंढी और कंपनी को जानकारी दी, जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने एज ऑन क्रोमियम बाउंटी प्रोग्राम के तहत दोनों को इनाम दिया गया. इनाम पाकर शिवम और उसके दोस्त काफी खुश हैं.

  • पटना मेट्रो के काम पर कुछ ऐसे नजर रख रहा डीएमआरसी

डीएमआरसी (DMRC) ने अपने चौथे चरण के गलियारों और पटना मेट्रो के काम की प्रगति पर नजर रखने के लिए स्वदेश निर्मित एक सॉफ्टवेयर (Software) का इस्तेमाल शुरू किया है.

  • कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर : महिला नेता के साथ अभद्रता, सीनियर नेता ने साधी चुप्पी

मथुरा के वृंदावन में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन ही हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. महिला कार्यकर्ता के हंगामे को देख पार्टी के बड़े नेता समझाने बुझाने में जुट गए.

  • झारखंड पुलिस को मिला आदेश, जनप्रतिनिधियों का करें सम्मान, आदर के साथ आएं पेश

पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेता ये आरोप लगा रहे थे कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने तो अधिकारियों के रवैये से आजिज आकर सीएम से भी सवाल किए थे. वहीं, दूसरी तरफ अंबा प्रसाद कई घंटों तक धरने पर बैठी रहीं थीं. इसी को देखते हुए अब झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि पुलिसकर्मी सांसद, मंत्री, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार के साथ उनकी बातें सुने और उन्हें उचित आदर दें.

  • जामताड़ा के साइबर अपराध का राजस्थान से कनेक्शन, कई आईपीएस अधिकारी भी हो रहे शिकार

राजस्थान कैडर के एक वरीय आईपीएस पुलिस पदाधिकारी(ips police officer) के रिश्तेदार और एक अन्य व्यक्ति साइबर अपराध(Cyber ​​crime) का शिकार हुए हैं. जामताड़ा पहुंची राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

  • 'क्यों बार-बार बदल जाती है सीएम की कुर्सी', सिर्फ एक ने पूरा किया कार्यकाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार कहा था कि स्थायित्व के लिए भाजपा को वोट कीजिए. लोगों पर उनकी अपील का असर भी हुआ. पार्टी को 70 में से 57 सीटें मिलीं. लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भाजपा ने तीन चेहरे प्रदान कर दिए. उत्तराखंड का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि 20 साल के उसके इतिहास के दौरान आज उसे 11 वां मुख्यमंत्री मिला. अब तक सिर्फ एक मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया है. वह कांग्रेस पार्टी से थे.

  • Jharkhand Monsoon: 7 जुलाई से और अधिक सक्रिय होगा मानसून, जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश

राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन रविवार की सुबह से ही रांची में हल्के घने बादल (Thick Cloud) छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को रांची समेत राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राज्य में 7 जुलाई से मानसून (Monsoon) और अधिक सक्रिय होने की संभावना है.

  • BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व को भी कर रहे पूरा, पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश

हजारीबाग में इन दिनों बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लगभग 170 जवानों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बना कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details