मथुरा के वृंदावन में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन ही हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. महिला कार्यकर्ता के हंगामे को देख पार्टी के बड़े नेता समझाने बुझाने में जुट गए.
- झारखंड पुलिस को मिला आदेश, जनप्रतिनिधियों का करें सम्मान, आदर के साथ आएं पेश
पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेता ये आरोप लगा रहे थे कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने तो अधिकारियों के रवैये से आजिज आकर सीएम से भी सवाल किए थे. वहीं, दूसरी तरफ अंबा प्रसाद कई घंटों तक धरने पर बैठी रहीं थीं. इसी को देखते हुए अब झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि पुलिसकर्मी सांसद, मंत्री, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार के साथ उनकी बातें सुने और उन्हें उचित आदर दें.
- जामताड़ा के साइबर अपराध का राजस्थान से कनेक्शन, कई आईपीएस अधिकारी भी हो रहे शिकार
राजस्थान कैडर के एक वरीय आईपीएस पुलिस पदाधिकारी(ips police officer) के रिश्तेदार और एक अन्य व्यक्ति साइबर अपराध(Cyber crime) का शिकार हुए हैं. जामताड़ा पहुंची राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
- 'क्यों बार-बार बदल जाती है सीएम की कुर्सी', सिर्फ एक ने पूरा किया कार्यकाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार कहा था कि स्थायित्व के लिए भाजपा को वोट कीजिए. लोगों पर उनकी अपील का असर भी हुआ. पार्टी को 70 में से 57 सीटें मिलीं. लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भाजपा ने तीन चेहरे प्रदान कर दिए. उत्तराखंड का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि 20 साल के उसके इतिहास के दौरान आज उसे 11 वां मुख्यमंत्री मिला. अब तक सिर्फ एक मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया है. वह कांग्रेस पार्टी से थे.
- Jharkhand Monsoon: 7 जुलाई से और अधिक सक्रिय होगा मानसून, जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश
राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में कुछ दिनों से गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन रविवार की सुबह से ही रांची में हल्के घने बादल (Thick Cloud) छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को रांची समेत राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राज्य में 7 जुलाई से मानसून (Monsoon) और अधिक सक्रिय होने की संभावना है.
- BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व को भी कर रहे पूरा, पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश
हजारीबाग में इन दिनों बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लगभग 170 जवानों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बना कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.