देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ अब पैर पसारने लगा है. जहां अब तक इस संक्रमण के 22 मामले देखे जा रहे थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 40 हो गई है. ये संक्रमण महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में पाए गए हैं.
- Jharkhand Crime: दो आदिवासी युवती से गैंगरेप, खेत में छोड़ फरार हुए आरोपी
खूंटी में एकबार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां बाइक पर सवार 4 युवकों ने दो युवतियों को शहर के नेताजी चौक से अगवा किया और फिर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद दोनों युवतियों को खेत में छोड़कर सभी अपराधी फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
- रांची सदर अस्पताल में बहाल निजी कर्मियों का फिजिकल वेरिफिकेशन, एजेंसी के प्रति नाराज दिखे कर्मी
रांची सदर अस्पताल में बुधवार को निजी एजेंसी की ओर से बहाल कर्मियों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया. इस वेरिफिकेशन से कर्मियों ने एजेंसी के प्रति नाराजगी जाहिर की.
- आउटसोर्स पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों ने RIMS में फिर किया हंगामा, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
रिम्स में आउटसोर्सिंग पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों का (Health workers reinstated on outsourcing) हाई वोल्टेज ड्रामा लगातार जारी है. पिछले 3 दिनों से सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी सैलरी और नौकरी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन ना तो रिम्स प्रबंधन कुछ सुनने के लिए तैयार है और ना ही आउटसोर्सिंग कंपनी (outsourcing company) इनकी परेशानियों के समाधान के लिए कोई निष्कर्ष निकाल रहा है.
- खतरनाक हादसाः नाले में एक साथ गिरी दो बाइक और कार, फिर जाने क्या हुआ
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक को एक साथ टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सावार बाइक के साथ बड़े नाले में जा गिरे. इसके साथ ही तेज रफ्तार कार भी दोनों बाइक के ऊपर नाले में गिरी. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
- ड्रग्स मुक्त होगा जमशेदपुर और सरायकेला, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले जाएंगे जेल
कोल्हान के डीआईजी ने राजीव रंजन सिंह (Dig Rajeev Ranjan Singh) ने ड्रग्स का कारोबार पर लगाम लगाने और ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बैठक की. बैठक में सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिला के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीआईजी ने दोनों जिलों को ड्रग्स मुक्त (Drugs Free) बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए.