झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें..अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिकाएं खारिज, कृषि मंत्री बादल का बीजेपी पर तंज, कहा- लंबी छुट्टी के बाद कम से कम अपने घरों से बाहर तो निकले, पीएम मोदी ने की फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए क्रैश कोर्स की शुरुआत. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM...

top ten news
टॉप न्यूज

By

Published : Jun 18, 2021, 4:59 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिकाएं खारिज

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं है.

  • कृषि मंत्री बादल का बीजेपी पर तंज, कहा- लंबी छुट्टी के बाद कम से कम अपने घरों से बाहर तो निकले

रांची में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के समर्थन में बीजेपी की ओर से खेतों में धरना प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा है. मंत्री ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी बहाने सही लेकिन कम से कम विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी के नेता लंबी छुट्टी के बाद अपने घरों से बाहर तो निकले.

  • हॉर्स ट्रेडिंग मामलाः पूर्व एडीजी अनुराग गुप्ता को हाई कोर्ट से राहत, पीड़क कार्रवाई पर रोक

झारखंड में राज्यसभा चुनाव 2016 में हॉर्स ट्रेडिंग मामले (Horse Trading Case) के आरोपी एडीजी अनुराग गुप्ता को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से बड़ा झटका लगा है, लेकिन उन्हें थोड़ी सी राहत भी दी गई है. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद अनुराग गुप्ता के खिलाफ चल रही जांच और निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

  • पीएम मोदी ने की फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए क्रैश कोर्स की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैयार योद्धाओं ( Frontline worker) के लिए विशेष रूप से तैयार एक क्रैश कोर्स की शुरुआत की.

  • अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, जानिए किन मामलों से कराया अवगत

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (all jharkhand primary teachers association) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं होने का जिक्र किया गया है. साथ ही मध्य विद्यालयों में भी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के हजारों पद खाली होने की भी जानकारी दी है.

  • टोक्यो ओलंपिक के लिए निक्की प्रधान-सलीमा टेटे का चयन, प्रदेश में खुशी की लहर

झारखंड की दो बेटियों का चयन आने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए किया गया है. टोक्यो ओलंपिक में निक्की प्रधान और सलीमा टेटे का हॉकी में चयन से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

  • सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को सीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई, कहा- झारखंड के लिए गौरव का पल

टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए सिमडेगा की सलीमा टेटे और झारखंड की ही निक्की प्रधान का चयन होने पर राज्य में खुशी की लहर है. सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने टवीट कर बधाई दी है.

  • खेत में BJP सांसद-विधायक का धरना, किसानों के लिए उठाई आवाज

पलामू में किसानों की समस्या को लेकर सांसद और भाजपा के चार विधायकों ने खेतों में बैठकर धरना दिया. सांसद विष्णुदयाल राम ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार की नीतियां किसान विरोधी है. किसानों को जो राशि मिलनी चाहिए थी, वो अभी तक नहीं मिल पाई है.

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी शुरू, 3 जुलाई तक सभी डीसी से मांगा रिपोर्ट

राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है. पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं, जिसे हर पदों और स्थानों के लिए चक्रानुक्रम में तैयार किया जाएगा. 3 जुलाई तक सभी डीसी से रिपोर्ट मांगी गई है.

  • ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: बारिश के कारण धुला पहला सेशन

मौसम की खराबी के चलते सुबह से बारिश होने के कारण टॉस नहीं हो सका है. जिसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि पहले सेशन में कोई खेल होने की संभावना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details