झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...पिछले 24 घंटे में कोरोना के 184 नए मरीज, 4 लोगों ने गवाई जान, झारखंड में ब्लैक फंगस तेजी से पसार रहा पांव, अबतक 25 लोगों की गई जान,ट्विटर ने खो दिया मध्यस्थ मंच का दर्जा : सूत्र....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11AM

top ten news of jharkhand
झारखंड की बड़ी 10 खबरें

By

Published : Jun 16, 2021, 11:10 AM IST

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 184 नए मरीज, 4 लोगों ने गवाई जान

झारखंड में पिछले 24 घंटे में करीब 184 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 43 हजार 793 हो गयी है. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 2,646 है.

  • झारखंड में ब्लैक फंगस तेजी से पसार रहा पांव, अबतक 25 लोगों की गई जान

झारखंड में ब्लैक फंगस(Black Fungus) के 130 मरीज पाए गए हैं. वहीं ब्लैक फंगस ने अब तक 25 लोगों की जान ले ली है, जबकि 35 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

  • UNLOCK 3.0: शाम 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, साप्ताहिक लॉकडाउन में खुला रहेगा मिल्क स्टोर

झारखंड में अनलॉक-3(unlock-3 in jharkhand) की घोषणा हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(hemant soren) की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. झारखंड में अब सभी जिलों में शाम 4 बजे तक दुकानें खुलेंगी

  • झारखंड मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव दिल्ली दौरे पर हैं. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात के कार्यक्रम ने प्रदेश की सियासत में अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया है. इसके चलते झारखंड के सियासी गलियारे में झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को पंख लग गए हैं.

  • झारखंड में तीन सीनियर आईपीएस का तबादला, प्रशांत सिंह बने एडीजी सीआईडी

झारखंड में तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जबकि एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चलाने वाले अनिल पालटा का भी तबादला कर दिया गया है.

  • रांची: रेलवे कॉलोनी में एक युवक की हत्या, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस

रांची की रेलवे कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, मृतक की पहचान को लेकर मृत युवक की तस्वीर राजधानी के सभी थानों में भेजी गई है.

  • रांची से मुंबई जाने वाली फ्लाइट से टकराया चील, बाल-बाल बचे 164 यात्री

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो की विमान में बर्ड हिट का मामला सामने आया है (Bird Hit On Birsa Munda Airport Ranchi). जिसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. वहीं, सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के साथ दूसरे विमान से मुंबई भेजा गया.

  • यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा शुरू, जानिए क्या है समय

यात्रियों की मांग को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने टाटानगर और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन (Tata Amritsar Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दि गई है.

  • आतंकवाद-कट्टरपंथ दुनिया की सुरक्षा व शांति के लिए खतरा : राजनाथ सिंह

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ दुनिया की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा हैं. भारत विश्वास करता है कि सिर्फ सामूहिक सहयोग से ही आतंकी संगठनों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट किया जा सकता है.

  • ट्विटर ने खो दिया मध्यस्थ मंच का दर्जा : सूत्र

ट्विटर ने अब तक नए आईटी नियमों का अनुपालन नहीं किया है, जिसके कारण उसने भारत में एक मध्यस्थ मंच का दर्जा खो दिया है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

  • 'इमली' को पसंद आई रामोजी फिल्म सिटी, देखिए ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत

टीवी सीरियल 'इमली' की शूटिंग, इन दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हो रही है. इस सीरियल की मुख्य अदाकारा सुमबुल खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शूट और रामोजी फिल्म सिटी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि यहां शूट करना बहुत अच्छा एक्सपीरियन्स रहा. शूट के बाद फैमिली के साथ रामोजी फिल्म सिटी आना पसंद करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details