देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..
- केंद्र से झारखंड को मिल रहा कोरोना वैक्सीन
केंद्र सरकार झारखंड को कोरोना वैक्सीन का 10 लाख से अधिक जून महीने में देने वाली है. ये डोज 45 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर के लिए केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त दी जाती है. केंद्र सरकार ने जून माह में झारखंड को दिये जानेवाले टीके की डोज का शिड्यूल जारी कर दिया है. 2 जून 2 लाख 10 हजार डोज मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर जारी शिड्यूल के मुताबिक, एक से 15 जून तक 45 प्लस के लिए तीन लाख 33 हजार 770 डोज मिलेंगे. इसमें कोविशील्ड के दो लाख 66 हजार 60 डोज व कोवैक्सीन के 67710 डोज मिलेंगे. वहीं, 15 से 30 जून के बीच छह लाख 77 हजार 510 डोज मिलेंगे. इसमें कोविशील्ड के चार लाख 65 हजार 680 व कोवैक्सीन के दो लाख 11 हजार 830 डोज मिलेंगे. यानी कुल 10 लाख 11 हजार 280 डोज मिलेंगे. वहीं, 45 प्लस के लिए इस समय सात लाख 47 हजार 770 डोज स्टॉक में है.
- साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट में कई साइबर अपराधियों की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में मामलों को सुनवाई के लिए सूचिबद्ध किया गया है.
- महिला विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय जाएंगी इंग्लैंड
झारखंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय को अगले महीने होने वाले इंग्लैंड के दौरे के लिए पहली बार भारत की टेस्ट और वनडे महिला टीम में चुना गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. जहां 8 साल के इंतजार के बाद पहली बार टेस्ट मैच के अलावा वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी. क्रिकेट जगत में झारखंड का दबदबा विश्व स्तर पर देखा गया है. एक बार फिर झारखंड के धरती से इंटरनेशनल क्रिकेट में बोकारो की रहने वाली झारखंड की विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्रानी रॉय का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इसे लेकर खुशी व्यक्त की गई है. एसोसिएशन की मानें तो झारखंड के लिए यह गौरव की बात है कि पुरुष क्रिकेट के साथ-साथ अब महिला क्रिकेट में भी झारखंड के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कब्जा जमाने को तैयार है.
- भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी पर सुनवाई
डोमिनिका उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक बार फिर भगोड़े भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी. मेहुल 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित है. न्यायमूर्ति एमई बिर्नी स्टीफेंसन ने अपने आदेश में चोकसी को अभी डोमिनिका में ही बनाए रखने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि चोकसी से जुड़े इस मामले की अगली सुनवाई 2 जून को निर्धारित की गई है.
- पूर्व सीएम कमलनाथ से पूछताछ
मध्य प्रदेश में हनीट्रैप मामले की जांच की आग अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंच गई है. कमलनाथ ने कुछ दिन पहले अपने पास एक पेन ड्राइव होने का जिक्र किया था. इस बयान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है. मामले की जांच कर रही SIT ने उन्हें नोटिस भेजा है और 2 जून को उनसे पूछताछ की जाएगी. अधिकारी बुधवार को कमलनाथ के घर जाएंगे और उनसे वहां पूछताछ करेंगे. साथ ही वह पेन ड्राइव भी लेंगे, जिसका जिक्र उन्होंने अपने बयान में किया था.
- तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस
2 जून को तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाता है. 2014 को तेलंगाना भारत के आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना था. कोविड-19 के मद्देनजर तेलंगाना ने बुधवार को सादगी से स्थापना दिवस मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसको लेकर राज्य के लोगों को बधाई दी है.
कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने सोमवार को अनलॉक प्रक्रिया का ऐलान कर दिया. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, राजस्थान में 2 जून से कर्मर्शियल गतिविधियों में छूट मिलेगी. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम है और अस्पतालों में वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन बेड्स 6 फीसदी से कम भरे हैं.
- 5G-जूही चावला की याचिका पर सुनवाई आज
5G वायरलेस नेटवर्क को लेकर इसके साइड इफेक्ट को लेकर बॉलीवु़ड अभिनेत्री ने जूही चावला ने 5जी की टेस्टिंग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. एनवायरमेंटल एक्टीविस्ट जूही चावला की याचिका पर सुनवाई 2 जून को होगी. इससे पहले 31 मई इस मामले की दिल्ली हाई कोर्ट के जज सी. हरि शंकर की अगुवाई में सुनवाई हुई.
- इंग्लैंड दौरे से लिए टीम इंडिया होगी रवाना
भारतीय क्रिकेट टीम दो जून को इंग्लैंड के लंबे दौरे पर रवाना हो रही है. इस वक्त इस दौरे के लिए चुने गए सभी भारतीय खिलाड़ी मुंबई में हैं और अपना क्वारंटीन का वक्त पूरा कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी इंग्लैंड दौरे पर साउथम्टन में आइसोलेशन के दौरान धीरे-धीरे अपनी ट्रेनिंग का दायरा बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी. भारत को 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. आईसीसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां वो करीब तीन महीने और 15 दिन रहेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ ही चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इस सीरीज के तुरंत बाद आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में शुरू हो जाएंगे और हो सकता है कि भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड से यूएई ही चले जाएं.
- बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की पुण्यतिथि
सजीले ख्वाबों को सिने पर्दे पर अपने ही रंगों में उतारने में माहिर बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर का आज ही के दिन निधन हो गया था. 2 मई को उन्हें एक फिल्म समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा और ठीक एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए 2 जून 1988 को 63 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों का यह महान फनकार संसार को अलविदा कहा.