- झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 831 नए मामले, 14 ने गंवाई जान
झारखंड में अब कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. झारखंड में 24 घंटे में महज 831 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि पूरे राज्य में सिर्फ 14 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि 24 में से 19 जिलों में कोई मौत नहीं हुई है.
- कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.27 लाख नए मामले, 2,795 मौत
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.
- झारखंड आंदोलनकारियों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी नौकरी और पेंशन
झारखंड को बनाने में जिनका योगदान रहा है, उनको अब हेमंत सोरेन सरकार ने सम्मान देने की ठानी है. अब हेमंत सोरेन सरकार उन लोगों को नौकरी और पेंशन देगी जो राज्य के लिए आंदोलन के दौरान जेल गए. इसके लिए हेमंत सरकार तैयारी कर रही है.
- झारखंड में लक्ष्य से कम हुआ वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बावजूद नहीं बढ़ सका टीकाकरण
झारखंड में सोमवार को 29 हजार 597 लोगों ने पहला डोज और महज 5,313 लोगों ने दूसरा डोज लिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 प्लस के लोगों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के डीसी को आदेश के बाद भी तीसरे दिन भी टीकाकरण नहीं बढ़ सका.
- यात्रीगण ध्यान दें, आज नहीं चलेगी हटिया पैसेंजर ट्रेन, भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल भी रद्द रहेगी
मगंलवार को रांची से टाटा जाने वाली ट्रेन संख्या 58662 हटिया-टाटा पैसेंजर को रद्द किया गया है. पटरी की मरम्मत का काम होने की वजह से इस ट्रेन को रद्द किया गया है.
- प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम