झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 मई की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - टॉप 10 न्यूज

आज झारखंड की राजधानी रांची में 18+ के लिए वैक्सीनेशन जारी है. यास तूफान को लेकर झारखंड में असर देखा जा रहा है. आज भी कई जिलों में बारिश-आंधी की संभावना है. आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि है. बीसीसीआई की अहम बैठक बुलाई गई है. आईपीएल के 14वें सीजन को लेकर अहम फैसला हो सकता है. एकदंत चतुर्थी आज

Top ten news of jharkhand
29 मई की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : May 29, 2021, 7:02 AM IST

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

29 मई की 10 बड़ी खबरें
  • रांची में 18+ वैक्सीनेशन

रांची जिले में 18 प्लस लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. इसके लिए केंद्र बनाये गये हैं. तेजी से लोगों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों में वृद्धि की गयी है. आज यानी शनिवार से 38 केंद्रों पर टीका लगाया जायेगा. रांची के डीडीसी विशाल सागर ने वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद 10 केंद्र बढ़ाये गये हैं, ताकि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन दी जा सके.

  • रांची में 18+ वालों को अलॉट होगा स्लॉट

18+ उम्र वाले 29 व 30 मई के लिए स्लॉट बुक है. रांची जिला में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विभिन्न केंद्रों में टीकाकरण का कार्य जारी है. कई केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करा चुके लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. शुक्रवार शाम 4 बजे से स्लॉट पब्लिश कर दिया गया है. बुकिंग के समय लाभार्थी अपनी सुविधानुसार केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं.

  • चक्रवात यास का झारखंड में असर

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास का असर कई राज्यों में दिखाई दे रहा है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद झारखंड में भारी बारिश हो रही है. बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई तक यूपी, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

  • चक्रवात YAAS से कई ट्रेनें रद्द

यास नाम का चक्रवात बंगाल और ओडिशा के समुद्री तट से टकरा चुका है और इसके कारण कई जगहों पर तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश हो रही है. रेलवे बोर्ड ने एहतियात के तौर पर प्रभावित क्षेत्रों से गुजरने वाले 120 ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. इनमें कई मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व पैसेंजर ट्रेन तक भी शामिल हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों को रद करने के आदेश में संशोधन करते हुए 29 मई तक के लिए ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लगा दिया है. 02256: कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल आज रद्द है.

  • स्व. चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का आज 29 मई को स्मृति दिवस है. वो भारत के पांचवें प्रधानमंत्री. उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला. चौधरी चरण सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया, वो किसानों के मसीहा थे.

  • आर्मी ज्वॉइन करेंगी पुलवामा में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी

कश्मीर के पुलवामा में बलिदान देने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल भारतीय सेना की आधिकारिक वर्दी पहनने के लिए तैयार हो गई हैं. नीतिका सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं. वह 29 मई को आधिकारिक रूप से सेना में शामिल हो जाएंगी. 18 फरवरी 2019 को एक सैन्य अभियान में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हुए थे. सॉफ्टवेयर कंपनी छोड़कर नीतिका ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन एंट्री स्कीम (डब्ल्यूईएस) की परीक्षा दी थी, जिसे उन्होंने पिछले साल पास कर लिया था. इसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्राउंड टेस्ट, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद, मार्च 2020 में मेरिट लिस्ट में उनका चयन किया गया. जिसके बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से नीतिका ने ट्रेनिंग पूरी कर ली है.

  • BCCI की अहम बैठक आज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है. जिसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप सहित आगामी सत्र में भारत में होने वाले क्रिकेट पर चर्चा की जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के लिए जो नोटिस भेजा है उसमें कहा गया है कि भारत में महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा की जाएगी. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत में टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. बीसीसीआई ने यह एसजीएम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक जून को होने वाली बैठक से पूर्व बुलाई है. आईसीसी बैठक में भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखकर टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर निर्णय कर सकती है.

  • IPL 14 को लेकर आज हो सकता है बड़ा ऐलान

बीसीसीआई के सामने आईपीएल के 14वें सीजन को दोबारा शुरू करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन यूएई को मेजबानी के लिए फाइनल करने के बाद आज बीसीसीआई 14वें सीजन को बड़ा एलान करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में सीजन 14 के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन यूएई में करवाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कई खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मई के पहले हफ्ते में टालने का फैसला किया गया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में लीग की शुरुआत 16 से 20 सितंबर के बीच हो सकती है. 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला 9 या 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.

  • बिहार पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2021

बिहार पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इंडिया पोस्ट्स ने तारीख बढ़ाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार अब आज तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तारिख 26 मई थी. इस भर्ती के जरिए बिहार पोस्टल सर्कल ब्रांच पोस्टमास्टर असिस्टेंट, ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद भरे जा रहे हैं. इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है.

  • एकदंत संकष्टी चतुर्थी आज

ज्येष्ठ मास आरंभ हो चुका है. ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इसे एकदंत चतुर्थी भी कहा जाता है. शनिवार के दिन चतुर्थी की तिथि होने से इस दिन गणेश पूजा के साथ शनि देव की पूजा का भी संयोग बना हुआ है. इस बार की एकदंत संकष्टी चतुर्थी बहुत ही विशेष है. पंचांग के अनुसार 29 मई, शनिवार को शुभ योग का निर्माण हो रहा है. शुभ योग को पंचांग के अनुसार उत्तम योग माना गया है. चतुर्थी तिथि का आरंभ 29 मई को प्रात: 6 बजकर 33 मिनट से होगा. तिथि का समापन 30 मई, रविवार को प्रात: 4 बजकर 3 मिनट पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details