झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - विधायक इरफान अंसारी

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...संक्रमितों को 'संजीवनी'! कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रहे मुफ्त दवा, ई-पास: अपनों के निशाने पर हेमंत सरकार, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बोला हमला, नारदा मामला : ममता के शपथ ग्रहण के दो दिन बाद मुकदमा चलाने की मिली थी मंजूरी. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top-ten-news-of-jharkhand
टॉप न्यूज

By

Published : May 17, 2021, 9:00 PM IST

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • संक्रमितों को 'संजीवनी'! कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा रहे मुफ्त दवा

पलामू में पिछली बार रोटी बैंक के माध्यम से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाले युवा इस बार कोरोना मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए संजीवनी टीम ने नंबर भी जारी किया है. लोगों को फोन पर चिकित्सीय सलाह भी दी जा रही है.

  • ई-पास: अपनों के निशाने पर हेमंत सरकार, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बोला हमला

ई-पास के मुद्दे पर झारखंड में हेमंत सरकार अपने ही सहयोगियों के निशाने पर आ गए है. जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो जारी कर इस मुद्दे पर तीखा हमला किया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए ई-पास की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की.

  • नारदा मामला : ममता के शपथ ग्रहण के दो दिन बाद मुकदमा चलाने की मिली थी मंजूरी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ,ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण के ठीक दो दिन बाद ही तृणमलू कांग्रेस के नेताओं पर मुकदमा चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी थी. अपने नेताओं पर सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ ममता ने विरोध जताया. आज वह स्वंय ही सीबीआई दफ्तर पर पहुंच गई थीं.

  • विधायक अंबा प्रसाद के बचाव में कांग्रेस, आरोपों को बताया बेबुनियाद

सरकारी पैसे की अवैध निकासी के मामले में फंसीं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के बचाव में झारखं कांग्रेस सामने आई है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विधायक अंबा प्रसाद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

  • रांची के दो सीएचसी का ईटीवी भारत की टीम ने किया रियलिटी चेक, कोविड वार्ड शुरू करने का दावा फेल!

झारखंड में कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. उनके आने से ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. इसे देखते हुए सीएम ने सभी जगहों पर बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. रांची के दो सीएचसी में कोविड वार्ड की शुरुआत हुई है या नहीं, इसका ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया, जिसमें सरकार का दावा खोखला साबित हुआ.

  • आखिर क्यों बिना वैक्सीन के घर लौटने को मजबूर हुए लोग, पढ़िए ये रिपोर्ट

रांची के कांके सीएचसी के टीकाकरण सेंटर पर दूरदराज से आए लोगों का टीकाकरण नहीं किया गया. सेंटर का कहना है कि 10 लोग हो जाने के बाद टीकाकरण किया जाएगा. जिसकी वजह से लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पड़ा.

  • झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत

पूरे देश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. वहीं इसके रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है, लेकिन झारखंड समेत कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत है. इसे देखते सासंद जयंत सिन्हा ने सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत की और झारखंड में भी वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए फैक्ट्री खोलने को लेकर चर्चा हुई.

  • रुक्का डैम में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, एक दूसरे के बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रुक्का डैम में डूबने से सोमवार को तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों नहाने के लिए डैम में गए थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया. एक शव अभी तक डैम से नहीं निकाला जा सका है. गोताखोर शव खोजने में जुटे हैं.

  • राजनाथ सिंह और डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG

रक्षा मंत्रालय ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.

  • देवघर में बेखौफ अपराधी, कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख की लूट

देवघर में बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी से 6 लाख रुपये लूट लिए. पैसे लूटकर भागने के दौरान अपराधियों की बाइक खराब हो गई, जिसके बाद उसने फायरिंग कर बाइक को मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details