सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को असंवैधानिक करार दे दिया है. इसके तहत महाराष्ट्र में नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में मराठा समुदाय को आरक्षण का प्रावधान था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे 50 फीसदी आरक्षण सीमा का उल्लंघन बताया है और माना है कि ऐसी कोई असाधारण परिस्थिति नहीं थी जिसके तहत मराठा आरक्षण देने के लिए आरक्षण की सीमा को पार किया गया.
- बंगाल में चुनावी हिंसा के विरोध में BJP का देशव्यापी धरना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ बुधवार यानी की आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है, जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था. वहीं, भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाये जाने के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किया.
- कोडरमा: माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज बना सरकारी कोविड अस्पताल, CM हेमंत सोरेन करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोडरमा में स्थित माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकारी कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया है. सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
- झारखंड में कोरोना के 5,974 नए मामले, 132 मरीजों की मौत
पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,974 नए केस मिले और 132 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 31,86,551 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 26,71,337 लोगों को पहला डोज और 5,15,214 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
- रांची: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला दो युवक गिरफ्तार, 72 हजार में 4 इंजेक्शन का कर रहे थे सौदा
रांची में पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक 72 हजार में 4 रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा कर रहे थे. दोनों के पास से 40 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं.