झारखंड को पर्याप्त रेमडेसिविर मुहैया न कराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. अदालत ने केंद्र सरकार को 10 मई से पूर्व मामले में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 10 मई को होगी.
- दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए लालू, अब बेटी मीसा भारती के घर पर रहेंगे
लालू प्रसाद को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवार ने आरजेडी सुप्रीमो को डिस्चार्ज कराने का फैसला लिया. हालांकि लालू अभी भी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हैं. फिलहाल लालू अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास में शिफ्ट हो गए हैं.
- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 120 लोगों की गई जान
पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,961 नए केस मिले और 120 लोगों की जान गईं हैं. राज्य में अब तक 31,14,128 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 26,35,994 लोगों को पहला डोज और 4,78,134 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
- वैक्सीन से भरे कंटेनर को बीच सड़क पर छोड़ भागा ड्राइवर, पहुंचना था पंजाब
हैदराबाद से पंजाब जा रहे वैक्सीन से भरे कंटेनर को अमेठी का ड्राइवर करेली में छोड़कर भाग निकला. सुबह से देर रात तक कंटेनर करेली में ही पुलिस की निगरानी में रहा. जब नागपुर से दूसरा ड्राइवर आया, तो कंटेनर को रवाना किया गया.
- जैप जवान ने बच्चे की हत्या कर की खुदकुशी, आम तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
पाकुड़ जिले में आम तोड़ने पर हुए विवाद में जैप जवान ने गोली चला दी. इस घटना में एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. इस हादसे के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली. इसमें जैप जवान की भी मौत हो गई.