झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...डकैतों ने दुकानदार को मारी गोली, परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ा. झारखंड में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में मिले 5,152 नए मरीज. मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना. कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM...

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड टॉप टेन

By

Published : Apr 25, 2021, 1:01 PM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज में.

  • डकैतों ने दुकानदार को मारी गोली, परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ा

धनबाद मेंअलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरूंगा तालाब के पास राशन दुकानदार संतोष सिंह के घर में हथियार के साथ 11 अपराधी घुस आए और जमकर उत्पात मचाने लगे. अपराधी घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किए थे. दुकानदार संतोष सिंह जब उठे तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. संतोष के दाहिने जांघ पर गोली लग गई. संतोष और उसके परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया.

  • मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन काे लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

झारखंड में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में मिले 5,152 नए मरीज

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,152 नए केस मिले और 110 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 29,65,279 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 25,51,023 लोगों को पहला डोज और 4,14,256 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत

भारत में कोविड-19 संक्रमण से मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं.

  • कोरोना से जंग जीतने में झारखंड सरकार का साथ देगी सेना, मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लिया गया फैसला

कोरोना संक्रमितों के इलाज में सेना भी सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शनिवार को सैन्य अधिकारियों की हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है. बैठक में सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में 50 कोविड बेड की तैयारी कर ली गई है.

  • कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR

राज्य सरकार परेशान है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. लोगों को सचेत रहने की हिदायत भी है. लेकिन इसी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह लोगों के साथ ठुमके लगा रही हैं. पूर्व एमएलए भी गाने गा रहे हैं. बॉडीगार्ड कारबाइन से फायरिंग कर रहा है.

  • बिन बैंड, बाजा, बारात, दुल्हनिया लेने झारखंड से छत्तीसगढ़ पहुंचा दूल्हा

बलरामपुर की झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर जब पुलिस की टीम ने बाइक पर अकेले दूल्हे को देखा तो वे हैरान रह गए. दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने बाइक से अकेले ही बलरामपुर पहुंचा था. दूल्हा झारखंड का रहने वाला है.

  • कपिलो मुखिया इंदु देवी को पीएम ने किया सम्मानित, मिला नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा का पुरस्कार

गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के कपिलो पंचायत की मुखिया इंदु देवी को शनिवार को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन प्रदान किया है.

  • रांची पुलिस गेस्ट हाउस गैंगरेप मामला: अपराध में शामिल एएसआई होगा बर्खास्त

रांची पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. घटना में शामिल एएसआई राजकुमार शर्मा को बर्खास्त करने अनुशंसा एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने डीआईजी से कर दी है.

  • मुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उद्घाटन, जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो कोविड सर्किट का उद्घाटन किया. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा. इसके तहत मरीजों को ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details