कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पर लापरवाही बरती जा रही है. रांची रेल मंडल के डीआरएम समेत 196 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
- कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी
भारत में कोरोना संकट के मद्देनजर स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसको लेकर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया उन्होंने राज्यों से कहा कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखा जाए.
- रामनवमी के पावन अवसर पर झारखंड के CM सहित कई नेताओं ने दी बधाई
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मदिवस को दुनिया भर के राम भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. लेकिन कोरोना के कारण इस साल लोग घरों में ही रामनवमी मना रहे हैं. इसके साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत मंत्री और कई नेताओं ने रामनवमी को लेकर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
- झारखंड: 24 घंटे में 4,969 नए कोरोना केस मिले, 45 लोगों ने गंवाई जान; रिकवरी रेट गिरकर 79.84% पर पहुंचा
पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,969 नए केस मिले और 45 लोगों की जान गई. राज्य में अब तक 28,48,870 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 24,77,661 लोगों को पहला डोज और 3,71,209 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
- फेसबुक, वॉट्सएप की याचिका पर कल आ सकता दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला
फेसबुक और वॉट्सएप की याचिका पर गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय फैसला सुना सकता है. सोशल मीडिया कंपनियों ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा नई निजता नीति की जांच के लिए जारी आदेश को चुनौती दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...