- अटल स्मृति वेंडर मार्केट ने सेल्फ लॉकडाउन का किया ऐलान, 1 सप्ताह तक बंद रहेंगी दुकानें
रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यवसायिक संगठन लगातार लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. चैंबर ने भी लॉकडाउन की दिशा में अपनी सहमति जताई है. राजधानी रांची के कई मार्केट ने सेल्फ लॉकडाउन की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में अटल स्मृति वेंडर मार्केट के सभी दुकानदारों ने भी रविवार को सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया है.
- डॉ. रामेश्वर उरांव ने झारखंडवासियों को चैती छठ की दी शुभकामनाएं, कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए की प्रार्थना
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने झारखंडवासियों को चैती छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की.
- बैठक के बाद झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 50 लोग, इन पर भी लगी पाबंदी
राज्य में कोरोना का कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोचिंग संस्थान, स्कूल, कॉलेज को बंद करने का फैसला लिए हैं. इसके अलावे राज्य में होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. शादी विवाह में भी अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
- झारखंड में कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे में मिले 3838 संक्रमित, 30 लोगों की हुई मौत
झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 3838 नए संक्रमित मिले. रांची में सबसे ज्यादा 1,410 नए केस मिले हैं
- सिमडोगाः पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया कोविड केयर सेंटर
सिमडेगा में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. इस खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि कोरोना मरीजों को इलाज करने में ज्यादा परेशानी झेलनी न पड़े.
- लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस में एक मत नहीं, JPCC अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की अलग-अलग राय