- रांची के कांके में गजराज का टेरर, युवक को सूड़ में उठाकर पटका, कई घरों को रौंदा
कांके इलाके के ग्रामीण इलाकों में एक हाथी को देखा गया. जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथी को खदेड़ने की कोशिश की. इसके साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर वन विभाग ने आकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा लेकिन हाथी ने कई गांव में घुसकर कई घरों की बाउंड्री को तोड़ दिया.
- ETV BHARAT की ग्राउंड रिपोर्टः सिलिंडर नहीं विस्फोटक से हुआ मकान जमींदोज, परिजन बोले-माफिया ने रखा था विस्फोटक
गिरिडीह के तिसरी प्रखंड में मकान जमींदोज होने से चार लोगों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो यहां जिलेटिन, डेटोनेटर और पावर जेल से विस्फोट होने के हालात थे. पहले जिस सिलिंडर में विस्फोट की बात कही जा रही थी, उसके सुरक्षित होने और पुलिस के ले जाने की बात भी हादसे में बचे मकान मालिक ने बताई.
- त्योहारों की बधाई के साथ PM मोदी की अपील- दवाई भी, कड़ाई भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. 'मन की बात' का यह 75वां संस्करण है. होली, कोरोना के बढ़ते मामलों और चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी 'मन की बात' कह रहे हैं.
- जानिए...क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, बन रहे कौन-कौन से शुभ योग
फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन शुभ बेला में होलिका दहन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा यानी 28 मार्च को है. रविवार को होलिका दहन के दिन सुबह 3 बजकर 27 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग रही है, जो रात्रि 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. इस दौरान होलिका दहन का मुर्हूत शाम 6:21 बजे से रात्रि 8:41 बजे तक है.
- केमिकलयुक्त रंग से बचने में ही भलाई, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
केमिकलयुक्त रंग आपको या आपके किसी अपने को मुसीबत में डाल सकते हैं, जिससे होली की खुशियां फीकी पड़ सकती हैं. इससे बचने के लिए रांची के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि कुमार केमिकलयुक्त रंगों से परहेज करने की सलाह देते हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों को हर्बल रंगों का प्रयोग करने और रंग खेलने से पहले मेडिकेटेड तेल शरीर पर लगा लेने की सलाह दी है.
- रांची एयरपोर्ट पर आज से बदली फ्लाइट्स की टाइमिंग