झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की ताजा खबरें

रांची: मसमानो गांव में बुजुर्ग की भूख से मौत! प्रशासन ने किया इनकार. पार्टी से लौटने के बाद मेडिकल छात्रा ने दे दी जान, तीन साल पहले हुई थी शादी. फिल्म शोले की स्टाइल में 100 फीट टावर पर चढ़ा युवक, 'बसंती' के मानने पर उतरा नीचे. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें top10@9PM...

top ten news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 20, 2021, 9:01 PM IST

  • रांची: मसमानो गांव में बुजुर्ग की भूख से मौत! प्रशासन ने किया इनकार

रांची के मांडर प्रखंड के मसमानो गांव में रहने वाले 63 वर्षीया दुगिया उरांव की भूख और बीमारी से मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने इससे इनकार किया है. बीडीओ का कहना है कि वृद्ध की भूख से मौत नहीं हुई है. उसके यहां अनाज रखा है.

  • पार्टी से लौटने के बाद मेडिकल छात्रा ने दे दी जान, तीन साल पहले हुई थी शादी

रांची के रिम्स में पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा डॉ. अनिशा झा ने खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को पार्टी से लौटने के बाद अनिशा ने यह कदम उठाया. अनिशा और मयंक की शादी तीन साल पहले हुई थी. मयंक एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं और उनका कहना है कि घटना के बाद पत्नी को तुरंत अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.

  • फिल्म शोले की स्टाइल में 100 फीट टावर पर चढ़ा युवक, 'बसंती' के मानने पर उतरा नीचे

रांची में एक सरफिरा आशिक शादी की बात मनवाने के लिए हाइटेंशन टावर पर चढ़ गया. 25 साल के अशोक से उसकी प्रेमिका ने शादी करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद तनाव में आकर प्रेमी ने टावर पर चढ़कर खूब हंगामा किया. काफी देर बाद प्रेमिका का आश्वासन मिलने पर प्रेमी टावर से उतरा.

  • अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र

धनबाद के रहने वाले रीतेश पांडेय अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं. गली-गली घूमकर गाने के माध्यम से सब्जी और उसका रेट बताते हैं. अंदाज ऐसा है कि लोग खुद ही सब्जी खरीदने चले आते हैं. पांडेय जी बताते हैं कि सब्जी ज्यादा बिके इसलिए उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया है.

  • हजारीबाग: 20-21 मार्च को दिखती है अनोखी खगोलीय घटना, मेगालिथ पत्थरों के बीच से निकलता दिखता है सूर्य

प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर हजारीबाग में 20-21 मार्च को खगोलीय घटना देखी जाती है. इस दिन मेगालिथ पत्थर के बीच से सूर्य निकलते हुए दिखाई देता है. इस खगोलीय घटना को देखने के लिए और अपने कैमरे में कैद करने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. मेगालिथ पत्थर आदिवासियों के मरने के बाद उनकी याद में गाड़ा जाता था.

  • चलती ट्रेन से कूदी महिला, जान पर खेलकर महिला आरक्षी ने बचाई जान

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां दो महिला कांस्टेबल की बहादुरी की वजह से दो लोगों की जान बच गई. इस घटना से स्टेशन परिसर पर हड़कंप मच गया.

  • कोरोना वैक्सीन लेने के 10 मिनट बाद हुआ बेहोश, अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत

सिमडेगा में वैक्सीन लेने के 10 मिनट बाद एक शख्स बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. जेठू अपनी पत्नी के साथ 10 किलोमीटर पैदल चलकर टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे. मौत के बाद उसका सिटी स्कैन भी किया गया जिसमें ब्रेन हेमरेज की बात कही जा रही है.

  • रांचीः JTU में आयोजित होंगे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, जुटेंगे देश भर के विशेषज्ञ

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेटीयू) की ओर से 22 से 23 मार्च तक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस संगोष्ठी में देश भर से विशेषज्ञ जुट रहे हैं, जिसमें 11 विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

  • 20th नेशनल सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता रांची में कल से, 900 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

रांची में 21 मार्च से 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम आयोजित हो रही है. चैंपियनशिप में देश के 26 राज्यों के तकरीबन 900 खिलाड़ी, पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

  • अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र

धनबाद के रहने वाले रीतेश पांडेय अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं. गली-गली घूमकर गाने के माध्यम से सब्जी और उसका रेट बताते हैं. अंदाज ऐसा है कि लोग खुद ही सब्जी खरीदने चले आते हैं. पांडेय जी बताते हैं कि सब्जी ज्यादा बिके इसलिए उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details