झारखंड में नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की लॉटरी पूरी तरह से बैन है. धनबाद में धंधेबाज डूप्लीकेट लॉटरी टिकट से लोगों की लखपति बनने की चाहत का फायदा उठाकर उन्हें ठग रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.
- धनबाद में BCCL कोलडंप विवाद में फायरिंग और पत्थरबाजी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका
धनबाद में बीसीसीएल की बरोरा मुराइडीह कोलडंप विवाद ने मंगलवार को फिर से तूल पकड़ा. दो गुटों के बीच चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पहले दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई, उसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है.
- अनगड़ा मॉब लिंचिंग मामले में नौ गिरफ्तार, इलाके में तनावपूर्ण शांति
रांची में अनगड़ा इलाके के महेशपुर गांव के रहने वाले मुबारक खान की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बरकरार है.
- यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
जमशेदपुर के रहने वाले और पेशे से रिक्शा चालक त्रिलोचन महतो आज भी रील के कैसेट पर पुराने गाने सुनते हैं. यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में त्रिलोचन ने विरासत को संभाल रखा है. 90 के दशक में ही रील के कैसे खरीदी थे जिसे आज तक संभाल रखा है.
- फिर से चालू हो माइका उद्योग- धरना देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत ने उठाई मांग
कोडरमा में अभ्रक उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए अभ्रक उद्योग बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय के समक्ष लोगों ने धरना दिया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने माइका उद्योग को फिर चालू करने की मांग उठाई.