झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबर

झारखंड की बड़ी 10 खबरें....जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की यहां मिलेगी जानकारी, सीएम ने ट्विटर पर लिंक किया शेयर. बंगाल चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगा झामुमो, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा. भारत अमृत महोत्सवः साइकिल चलाकर सीएम हेमंत ने किया रैली का शुभारंभ, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद. ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top ten news of jharkhand
Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 12, 2021, 9:00 PM IST

  • जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की यहां मिलेगी जानकारी, सीएम ने ट्विटर पर लिंक किया शेयर

हेमंत सरकार मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विदेशों में पढ़ने का अवसर दे रही है. इसके लिए सभी योग्य उम्मीदवारों के आवेदन की स्थिति की जानकारी के लिए एक लिंक जारी किया गया है.

  • बंगाल चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगा झामुमो, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी नहीं उतारेगा. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे इस मसले पर संपर्क किया था. इस पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि देश में धर्म निरपेक्ष पार्टियों को मजबूत करने के लिए ये जरूरी है कि झामुमो पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्य़ाशी नहीं उतारे.

  • भारत अमृत महोत्सवः साइकिल चलाकर सीएम हेमंत ने किया रैली का शुभारंभ, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने देशभर में भारत अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. राजधानी रांची में भी यह महोत्सव मनाया जा रहा है. राजधानी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साइकिल रैली का शुभारंभ साइकिल चलाकर किया.

  • जेपीएससी में उम्र सीमा में छूट की मांग पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

झारखंड हाई कोर्ट में जेपीएससी परीक्षा में उम्र सीमा में छूट देने की मांग को लेकर याचिका पर सुनवाई हुई. जज ने इस मामले में राज्य सरकार और जेपीएससी से जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी.

  • जामताड़ाः ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को अपराधियों ने मारा चाकू, लाखों रुपए लूटकर फरार

जामताड़ा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को चाकू मारकर 2 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए. संचालक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पिछले एक हफ्ते में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की यह दूसरी घटना है.

  • गिरिडीह में नक्सली जयराम बेसरा गिरफ्तार, 40 किलो का केन बम बरामद

गिरिडीह में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नक्सली जयराम बेसरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके निशानदेही पर 40 किलो का केन बम बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं.

  • रांचीः मुकेश यादव हत्याकांड का खुलासा, 7 अपराधी गिरफ्तार

रांचीः डोरंडा में हुए मुकेश यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा. डोरंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुये 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार. अपराधियों के पास से हथियार भी हुआ बरामद, मामले में सभी अपराधी से हो रही है पूछताछ.

  • 20 दिन से अंधेरे में हैं हजारीबाग के 100 गांव, ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित

हजारीबाग के दारू और टाटीझरिया के लगभग 100 गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. 20 दिन पहले ही ट्रांसफार्मर जल गया था. जिससे लोग काफी परेशान हैं.

  • झारखंड में अचानक मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग ने एलो अलर्ट किया जारी

झारखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. इससे राजधानी रांची समेत आसपास के कई इलाकों में आसमान में काले बादल छा गए. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

  • व्यवसायिक पाठ्यक्रम में इस बार ऑनलाइन नामांकन, अप्रैल से शुरू होगी क्लास

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक-बीफार्मा जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रम में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है. पिछली बार की समस्या को देखते हुए इस बार ऑनलाइन नामांकन लिया गया है. क्लास की तैयारी शुरू हो चुकी है. अप्रैल से क्लास शुरू कर दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details