- देवघर में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर: पुलिस को फिर मिली सफलता. जिले के दो थाना इलाके से 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार. 14 मोबाइल, 20 सिमकार्ड, 4 पासबुक, 1 चेकबुक, 4 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 मोटरसाइकिल और 2 चार पहिया वाहन भी किया बरामद.
- पलामूः राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद हरिद्वार साव का अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
चाईबासा में शहीद हुए पलामू के लाल हरिद्वार साव के पार्थिव शरीर का कोयल नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिला पुलिस की ओर से उनको सलामी दी गई. एसपी समेत कई आलाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
- जल्द छुट्टी लेकर आऊंगा घर, मां से कहकर गए थे किरण सुरीन, तिरंगे से लिपटकर लौटे गांव
सिमडेगा के लाल किरण सुरीन चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गांव लाया गया. जिसके बाद लाल किरण सुरीन का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर सैकड़ों लोग पहुंचे और नम आखों से श्रद्धांजली दी.
- गोपालगंज जहरीली शराब कांड : बिहार की अदालत से 9 दोषियों को फांसी की सजा
16 अगस्त, 2016 को बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब कांड ने 19 लोगों की जान ले ली थी जबकि 6 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. अब इस घटना के साढ़े 4 साल बाद अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है. अदालत ने कुल 13 दोषियों में 9 लोगों को फांसी और चार महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
- कोलकाता से इंटरव्यू देने आई युवती की होटल में फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस
रांची में एक होटल से युवती की लाश फंदे से लटकी मिली है. युवती कोलकाता की रहने वाली थी और कैटरिंग की नौकरी को लेकर इंटरव्यू देने रांची आई थी. पुलिस का कहना है कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जांच में अब तक मौत की असली वजह सामने नहीं आई है.
- बंगाल चुनाव : टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी, सिर्फ नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता