झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची का ट की 10 बड़ी खबरें

पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट, पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका. चतरा के कल्याण विभाग घोटाला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मामले में पूर्व अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार. रांचीः 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर जीवन ने किया सरेंडर. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

TOP TEN NEWS OF JHARKHAND
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 21, 2021, 8:57 PM IST

  • चतरा के कल्याण विभाग घोटाला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मामले में पूर्व अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार

चतरा में कल्याण विभाग में हुए नौ करोड़ रुपये के घोटाला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घोटाले के नामजद अभियुक्त पूर्व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • रांचीः 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर जीवन ने किया सरेंडर

झारखंड में भाकपा माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. हार्डकोर नक्सली कमांडर जीवन कंडुलना उर्फ पतरस ने रांची पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. जीवन के सर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने जीवन के आत्मसमर्पण के अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है.

  • हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम, राज्य का विकास सरकार का लक्ष्य

अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित 18वीं वार्षिक इंडिया कॉन्फ्रेंस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वॉडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. सीएम हेमंत ने झारखंड में आदिवासी अधिकार, सतत विकास और कल्याणकारी नीतियों के बारे में बात की.

  • अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आज, कई हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज दुनिया भर में मातृभाषा को अपनाने को लेकर संदेश दिए जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भी अपने ट्वीट में मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मातृभाषा को श्रेष्ठ बताया है.

  • धनबादः कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक संजीव सिंह दुमका जेल शिफ्ट, समर्थकों ने जताया ऐतराज

रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व विधायक संजीव सिंह को धनबाद मंडलकारा से दुमका जेल शिफ्ट किया गया. संजीव सिंह के दुमका जेल शिफ्ट करने की सूचना पर सैकड़ों समर्थक सुबह से ही जेल के बाहर डटे रहे. संजीव सिंह को लेकर पुलिस वैन जैसे ही जेल के बाहर आई समर्थक उनके पीछे दौड़ पड़े. उन्हें दुमका जेल भेजने की इस कार्यवाही पर उनके समर्थकों ने कड़ा ऐतराज जताया है.

  • बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक, पीएम मोदी-नड्डा रहे मौजूद

भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आज केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों पर भी बात की जाएगी. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भी चर्चा की जाएगी. पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि संयुक्त बैठक के बाद राज्यों के समूहों की अलग से भी बैठक होगी. भाजपा के संगठन को लेकर भी बैठक में मंथन किया जाना है.

  • हजारीबाग में लालटेन जलाने के दौरान विस्फोट, मां और दो बेटी गंभीर रूप से झुलसी

हजारीबाग सदर प्रखंड के सलोनी में लालटेन जलाने के दौरान एक बार फिर विस्फोट हो गया. हादसे में मां और उसकी दो बेटी गंभीर रूप से झुलस गई. तीनों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त भी परिवार का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ वामदलों ने PM का फूंका पुतला, केंद्र सरकार पर कॉर्पोरेट घराने के चंगुल में फंसने का लगाया आरोप

देश भर में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण हर कोई परेशान नजर आ रहा है. इसी क्रम में कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ रविवार को वामदलों ने रांची में पीएम मोदी का पुतला दहन किया.

  • रांची: सिटी एसपी ने की क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश

रांची के सिटी एसपी सौरभ ने शहरी क्षेत्र के सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग में शहर के क्राइम कंट्रोल और लंबित केस को निपटाने से संबंधित आदेश दिए.

  • पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट, पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका

नीरज हत्याकांड मामले में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसको लेकर संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पर हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details